Urfi Javed बनीं दुल्हन, ब्राइडल लुक में शेयर की वीडियोज, आप भी देंखें…
सोशल मीडिया सेसेंशन उर्फी जावेद की कुछ दिन पहले एक फोटो वायरल हुए थी…जिसमें उन्हें कोई रिंग पहनाते नजर आ रहा था…ऐसे में ये दावा किया गया कि उर्फी की सगाई हो गई है…हालांकि, बाद में सामने आया कि ये फोटो उनके किसी शो के दौरान की थी..वहीं, अब सोशल मीडिया पर उर्फी के ब्राइडल लुक की फोटोज वीडियोज वायरल हो रहे हैं…जिन्हें लेकर फैंस पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने शादी कर ली है,…दरअसल उर्फी ने एक ब्राइडल फोटोशूट कराया है, जिसमें वो राजस्थानी दुल्हन बनी दिख रही हैं. …उर्फी ने अपने इस ब्राइडल फोटोशूट में हैवी लाल लहंगा, नाक में भारी नथ, हेवी ब्राइडल ज्वेलरी, चूड़ियां पहनी हैं और रॉयल दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन बनी उर्फी कैमरे को पोज़ दे रही हैं….