(रिपोर्ट- आलोक राय लखनऊ)
UP CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों और गलत सूचनाओं पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। सदन में बोलते हुए CM योगी ने कहा कि महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन को लेकर जानबूझकर अफवाह फैलाने वाले लोग सनातन धर्म और हिंदू आस्था का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी का शायराना अंदाज
सीएम योगी ने कहा कि जिस समय यह चर्चा चल रही है, उज़ समय संगम में 56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके है जब आस्था के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करते हैं तो यह 56 करोड़ की आस्था के खिलाफ है। हमारी सम्वेदनाएँ उन सभी श्रद्धालुओं के साथ है जो 29 तारीख के स्टैंपेड में शिकार हुए या अन्य सड़क दुर्घटनाओं में हताहत हुए, सरकार उनके साथ खड़ी है काहिरा का वीडियो महाकुंभ के साथ जोड़ा गया,नेपाल झारखंड के अन्य घटनाओं के वीडियो महाकुम्भ का बताया गया। सीएम ने शेर बोलते हुए जवाब दिया कि बड़ा हसीन है, इनकी जबां का जादू, लगा के आग,बहारों की बात करते हैं, जिन्होंने रात में चुन चुन कर बस्तियों को लूटा,वही नसीबो के मारो की बात करते हैं।
यह भी पढ़ें: Mamata Banerjee के बयान पर भड़क गए Shivraj Singh Chouhan, बोले- ऐसे लोग अपना ही नुकसान करेंगे
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath का विधान सभा में सम्बोधन… #BJP4UP #सशक्त_यूपी_सशक्त_भारत https://t.co/5orHoWRCNT
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 19, 2025
आज के समाजवादी जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करके जाते हैं: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath #bjp4up #सशक्त_यूपी_सशक्त_भारत pic.twitter.com/FFKE2mdVI3
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 19, 2025
CM योगी- महाकुंभ हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का प्रतीक
CM योगी ने कहा, “महाकुंभ हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां करोड़ों लोग श्रद्धा और विश्वास के साथ जुटते हैं। लेकिन कुछ लोग इसे बदनाम करने के लिए झूठ और अफवाहें फैला रहे हैं। यह हमारी आस्था का अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
महाकुंभ के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा- सीएम योगी
उन्होंने आगे कहा कि सरकार महाकुंभ के आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। साथ ही, उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। CM योगी ने यह भी कहा कि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। लेकिन कुछ लोग जानबूझकर गलत जानकारी फैलाकर लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं। यह दुर्भावनापूर्ण है और इसे रोका जाएगा।