MP Bina Railway Station News: मध्यप्रदेश के बीना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां कामायनी एक्सप्रेस (Kamayani Express) को बम से उड़ाने की अफवाह फैल गई।
जिसके बाद पुलिस ने ट्रेन को खाली कराया है। बीते दो घंटे से ट्रेन प्लेट फॉर्म पर खड़ी है। पुलिस द्वारा पूरी ट्रेन को खाली कराकर लिया गया है। मौके पर जीआरपी (GRP) , आरपीएफ (RPF) के मौजूद जवान हैं। आपको बता दें बम की अफवाह के चलते ट्रेन रोकी गई है।
Bina: कामायनी एक्सप्रेस में बम की अफवाह के चलते रोकी गई ट्रेन#MadhyaPradesh #bina #KamayaniExpress #rumorofbomb pic.twitter.com/626QAJg9vO
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 18, 2025