Vakri Shukra 2025 Meen Grah Gochar Effect: सुख, समृद्धि, वैभव के दाता शुक्र ग्रह फरवरी में बहुत जल्द अपनी चाल बदलने वाले हैं। जी हां ज्योतिषीय गणित और हिन्दू पंचांग के अनुसार शुक्र पांच दिन बाद उल्टी चाल चलना शुरू करेंगे।
दैत्य गुरू शुक्र 23 फरवरी 2025 से 32 दिन के लिए वक्री हो रहे हैं। शुक्र की वक्री चाल (Shukra ki Ulti Chal) का सभी राशियों पर क्या असर होगा, शुक्र कब से कब तक वक्री (Shukra Vakri in Hindi) रहेंगे, किन जातकों को शुक्र की उल्टी चाल से सावधान रहना है चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से।
इस ग्रह की उल्टी चाल पड़ेगी भारी! (Shukra Gochar Effect)
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार शुक्र जब वक्री होते हैं तो इसके प्रभाव बेहद प्रतिकूल पड़ते हैं। शुक्र के असर से लोगों की निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होती है। इस बार शुक्र के वक्री होने पर कुछ जातकों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।
वक्री शुक्र ये किसे रहना है सावधान (Vakri Shukra Gochar Effect)
ज्योतिषाचार्य के अनुसार अभी तक अपनी उच्च राशि मीन में चल रहे शुक्र पांच दिन बाद 23 फरवरी को उच्च राशि में ही वक्री होने जा रहे हैं। वक्री होने पर ये मीन राशि में ही उल्टी चाल चलना शुरू कर देंगे। जो कुछ राशियों के लिए बेहद खराब संकेत दे रहे हैं।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस दौरान वृश्चिक, कर्क राशि वालों को इससे सावधान रहने की जरूरत है। वो इसलिए क्योंकि शुक्र की वक्री चाल वृश्चिक राशि वालों को चौथे, कर्क राशि वालों को आठवें और मीन राशि बारहवां रहेगा। हालांकि मीन (Meen me Shukra ki Vakri Chal) शुक्र की उच्च राशि है इसलिए इन जातकों पर इसका ज्यादा असर नहीं रहेगा।
साथ ही जिन जातकों की कुंडली में शुक्र वक्री अवस्था में बैठे हैं उन्हें भी इस दौरान बेहद सतर्क रहने की जरूरत होगी। जिन जातकों की राशि कन्या है उन्हें भी इस दौरान बेहद सतर्क रहना होगा। वो इसलिए क्योंकि कन्या शुक्र की नीच राशि है।
वक्री शुक्र से किसे मिलेगा शुभ फल
ज्योतिषी गणना के अनुसार शुक्र की वक्री चाल से वृष, मीन और तुला राशि वालों को शुभ फल मिलेगा।
शुक्र वक्री होते हैं तो क्या असर होता है
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार शुक्र विलासिता, सांसारिक सुख, भोग, सौंदर्यता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में जब शुक्र वक्री होता है तो वह गलत काम कराता है। लोगों की बुद्धि का क्षय होने लगता है। व्यक्ति इस स्थिति में नशे की लत के आदि हो जाते हैं। गलत काम में पड़ जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Mangal Gochar 2025: बुध की राशि में मंगल का गोचर, 17 फरवरी तक ये रहें सतर्क, कहीं आपका नाम तो नहीं शामिल