Delhi BJP CM Announcment Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को 12 दिन से अधिक समय हो गया है, इसके साथ ही बीजेपी पुरे 48 साल बाद सत्ता में काबिज होने में कामयाब हुई है। हालाँकि अभी भाजपा ने सीएम फेस का ऎलान नहीं किया है। दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका पता तो 20 फरवरी को चलेगा। सूत्रों के मुताबिक 19 फरवरी को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, इसके अगले दिन याने 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शासित प्रदेशो के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इसमें शामिल होंगें।
18 फरवरी को होने वाला था समारोह
इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह 18 फरवरी को होने वाला था, जिसके बाद इसे 2 दिनों के लिए टाल दिया गया है।अब 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में समारोह होने की बातें की जा रही हैं।
भव्यता के साथ होगा शपथ समारोह
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले शपथ समरोह में 30 हजार लोगो को बुलाया गया है। इनमें आरएसएस के वरिष्ठ नेता, आध्यात्मिक गुरु, लाडली बहनाएं, दिल्ली के किसान, अन्य राज्यों के भाजपा कार्यकर्ता को बुलाया गया है।
आप नेता ने कसा तंज
एक ओर भाजपा मुख्यमंत्री के ऐलान को लेकर तैयारियां कर रही है, जिसके लिए समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है. वही आप आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा जनता को उम्मीद थी कि 8 फरवरी को रिजल्ट के बाद 9 फरवरी को CM की घोषणा और 10 फरवरी को शपथ हो जाएगा। दिल्ली की जनता चाहती थी कि हमारा काम 11 फरवरी से शुरू हो जाएगा, लेकिन यहां तो सिर्फ तारीख आगे बढ़ती जा रही है।
होगा बड़ा बदलाव
भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली में सत्ता का बड़ा बदलाव होने की उम्मीद हैं ।आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की रेस में 6 लोगों के नाम पर चर्चा चल रही हैं. हालाँकि मुख्यमंत्री कौन होगा इसका पता शपथ समारोह के बाद ही पता चलेगा।
ये भी पढ़ें: CG Budget Proposal Meeting: वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ मंत्री केदार कश्यप ने की बैठक, इन मुद्दों पर दिया जोर
मुख्यमंत्री के लिए ये हैं दावेदार
जब भी मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा की बात हुई है, बीजेपी ने हर बार लोगों को चौकाया है। अगर छत्तीसगढ़ ,राजस्थान की बात की जाये, तो भाजपा नए चेहरों को जगह दी थी। इस बार भी ऐसा ही कुछ होने की उम्मीद है, मुख्यमंत्री की रेस में 6 नामों की चर्चा जो मुख्यमंत्री बन सकते हैं, उनमें प्रवेश वर्मा, रविंद्र इंद्रराज सिंह, शिखा राय, विजेंद्र गुप्ता, राजकुमार भाटिया, जितेंद्र महाजन,रेखा गुप्ता के नाम शामिल हैं।
नगर निगमों में टैक्स वृद्धि पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, बयान से गरमाई सियासत
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मेयर समिट के दौरान अन्य नगर निकाय में टैक्स बढ़ाने की बात कही थी जिसको लेकर अब जमकर सियासत हो रही है और राजनीतिक पारा बढ़ गया हैं। पूरी खबर पढ़ें