CM Mohan Yadav Security: उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। शनिवार को एक शख्स प्रोटोकॉल अधिकारी बनकर सीएम के कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर पहुंच गया था। पुलिस को शक हुआ तो उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया।
युवक के पास से फर्जी आई़डी बरामद
पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से सीएम प्रोटोकॉल का फर्जी आईडी कार्ड और एक वॉकी-टॉकी बरामद हुआ। पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि युवक का कार्यक्रम में घुसने के पीछे मकसद क्या था।
सम्राट अशोक सेतु का लोकार्पण
शनिवार को सीएम मोहन यादव उज्जैन में कई कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे थे। शाम को वे महाकाल मंदिर में रुद्रसागर पर सम्राट अशोक सेतु के लोकार्पण समारोह में पहुंचे थे। वहां बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने के लिए आए थे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद थी।
पुलिस को एक युवक पर हुआ शक
कार्यक्रम के बीच कोट-पैंट पहने एक युवक पुलिस अधिकारियों के बीच घूम रहा था। इस पर एडिशनल एसपी नितेश भार्गव को शक हुआ। युवक के गले में सीएम प्रोटोकॉल का आईडी कार्ड था और हाथ में वॉकी-टॉकी भी था। जब पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की, तो उसने खुद को सीएम सुरक्षा अधिकारी बताया। लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो मामला संदिग्ध मिला। युवक को हिरासत में लेकर महाकाल थाने भेज दिया गया।
युवक के पास क्या-क्या मिला ?
पुलिस को संदिग्ध युवक के पास आईडी कार्ड और वॉकी-टॉकी मिला। कार्ड पर लिखा था Government of Madhya Pradesh, मुख्यमंत्री कार्यालय, वल्लभ भवन, भोपाल। संदिग्ध का नाम सिद्धार्थ जैन, पद प्रोटोकॉल ऑफिसर और आईडी नंबर 2908527 लिखा था।
युवक की मानसिक स्थिति की भी जांच
सपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति की भी जांच कराई जा रही है। उसने खुद को मुख्यमंत्री का सुरक्षा अधिकारी बताया था।
ये खबर भी पढ़ें: जल्द आने वाला है गूगल पे का वॉइस AI फीचर,अब बोलकर भी कर पाएंगे पेमेंट
भोपाल में सीएम मोहन यादव ने किया भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स का उद्घाटन, 22 राज्यों के 557 खिलाड़ी लेंगे भाग
All India Police Water Sports Championship: भोपाल में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 17 से 21 फरवरी तक मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में आयोजित हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार (17 फरवरी) को भोपाल में बड़े तालाब के बोट क्लब पर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…