ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म या IRCTC पर सीनियर सिटीजन के लिए कोटा की सुविधा होती है। कोटा लगाने से सीनियर सिटीजन को लोअर बर्थ मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
सीनियर सिटीजन की उम्र बिलकुल सही भरें क्योंकि अगर ये गलत होगी तो आपको लोअर बर्थ नहीं मिल पाएगी।
यदि आप ग्रुप में सफर कर रहे हैं और आपके साथ सीनियर सिटीजन हैं, तो उनकी टिकट अपने साथ बुक न करें, क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको लोअर बर्थ नहीं मिल पाएगी।
ग्रुप में ट्रेवल करते समय सीनियर सिटीजन की टिकट अलग से बुक करें जिससे लोअर बर्थ मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
सीनियर सिटीजन की टिकट बुक करते समय 15 दिन से ज्यादा का गैप होना चाहिए। क्योंकि आरक्षण खुलते ही टिकट बुक करने से लोअर सीट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
अगर आप सीनियर सिटीजन के लिए ट्रेन टुकट बुक कर रहे हैं तो जान लें कि एसी कोच के मुकाबले स्लीपर क्लास में लोअर बर्थ मिलने की संभावना काफी ज्यादा होती है।