Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक महिला शिक्षिका (मैडम) ने स्कूल के हेड मास्टर को चप्पल से पीटा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पंचायत चुनाव की ड्यूटी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला शिक्षिका ने हेड मास्टर की पिटाई कर दी।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के धनौली शासकीय प्राथमिक स्कूल की है। महिला शिक्षिका अर्चना टोप्पो और हेड मास्टर भीष्म त्रिपाठी के बीच विवाद की शुरुआत स्कूल में फर्नीचर हटाने को लेकर हुई। हेड मास्टर ने स्कूल के एक कमरे से फर्नीचर हटाकर दूसरी जगह रखवा दिया, जिससे अर्चना टोप्पो नाराज हो गईं।
हाथापाई में बदला विवाद
विवाद के दौरान अर्चना टोप्पो ने हेड मास्टर को धमकी देते हुए कहा, “सर, मैं मार दूंगी, तमीज से बात किया करिए।” इसके बाद उन्होंने हेड मास्टर को चप्पल से पीट दिया। घटना से पहले अर्चना ने इसका वीडियो भी बना लिया, जिसमें वह हेड मास्टर के साथ बदसलूकी करती हुई दिख रही हैं।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी: आने वाले दिनों में और चढ़ सकता है पारा, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
चुनावी ड्यूटी को लेकर विवाद
छत्तीसगढ़ में आज यनी सोमवार 17 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो रही है इसके लिए धनौली शासकीय प्राथमिक स्कूल में मतदान केंद्र बनाया गया है। हेड मास्टर भीष्म त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें बूथ की जिम्मेदारी मिली थी, इसलिए उन्होंने फर्नीचर को व्यवस्थित करवाया। लेकिन अर्चना टोप्पो को यह बात नागवार गुजरी और विवाद बढ़ता चला गया।
हेड मास्टर का बयान
हेड मास्टर ने कहा, “बूथ की जिम्मेदारी मुझे मिली है। मैंने सामान को दूसरे कमरे में रखवाया, तो इसमें आपको क्या दिक्कत है?” लेकिन इस बात को लेकर दोनों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि महिला शिक्षिका ने हेड मास्टर की पिटाई कर दी।
बच्चों के सामने हुई घटना
यह घटना स्कूल में बच्चों के सामने हुई, जो इस हाथापाई को देखते रह गए। इस घटना ने स्कूल के माहौल को बिगाड़ दिया है और अब प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है।
यह भी पढ़ें- CG Panchayat Chunav 2025 Voting Live: 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू