Delhi NCR Earthquake: राजधानी दिल्ली से इस समय की बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार (17 फरवरी) को सुबह करीब 5:36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का एपीसेंटर यानी केंद्र नई दिल्ली था और गहराई पांच किलोमीटर बताई जा रही है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। भूकंप के तेज झटकों से लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, इस भूकंप में किसी तरह की हानि नहीं हुई है।
पीएम का लोगों को संदेश
भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर लोगों से शांत रहने की अपील की है। साथ ही प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि भूकंप के एपीसेंटर की जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लोगों की सुरक्षा की कामना की। पोस्ट में लिखा वी होप यू ऑल आर सेफ (हम आशा करते हैं आप सभी सुरक्षित हैं)। साथ ही दिल्ली पुलिस ने पोस्ट में इमर्जेंसी के लिए 112 पर कॉल करने की अपील की है।
भूकंप का एपीसेंटर
अधिकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र धौला कुआं स्थित दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था। साथ ही बताया कि इस क्षेत्र में हर दो से तीन साल में हल्के झटके महसूस किए जाते हैं। साल 2015 में इस क्षेत्र में 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली, हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी सुरक्षित हैं। किसी भी आपात स्थिति में 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।
भूकंप से डर कर घरों से बाहर निकले
भूकंप के झटकों से घबराकर दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कई ऊंची इमारतों के लोग घरों से बाहर आ गए। लोगों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि झटके इतने तेज थे कि घबराहट में सभी लोग नीचे भाग आए।
भूकंप को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने ‘X’ पर लिखा, ‘दिल्ली में तेज भूकंप महसूस हुआ, मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करती हूं।’ आतिशी की इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सभी की सुरक्षा की कामना की। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने लिखा- 10 मिनट पहले दिल्ली में तेज झटके महसूस हुए, नींद खुल गई। उम्मीद है कि सभी सुरक्षित होंगे।
ये भी पढ़ें- Delhi New CM: आज होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 या 20 फरवरी को नए सीएम के नाम पर होगा मंथन