भोपाल में लगातार तीसरे साल बंसल ग्रुप की ओर राजधानी में पहली बार 42 किलोमीटर की मैराथन कराई गई….बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल पंख मैराथन का हिस्सा बने….मैराथन में करीब 15 हजार प्रतियोगी शामिल हुए…जो अलग-अलग वर्ग और राज्यों से थे…जिनमें रनिंग और फिटनेस को लेकर गजब का उत्साह देखा गया….इसके अलावा पंख में गानों की धुन पर पार्टीसीपेंट्स ने जमकर जुम्बा किया.. इवेंट के लास्ट में सभी कंटेस्टेंट्स को सम्मानित किया गया.. इसी दौरान विद्युत जामवाल ने यूथ को खास मैसेज दिया।