Mahakal Mandir Security Breach: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शुक्रवार 14 फरवरी सुबह एक युवक शराब की बोतल लेकर मंदिर परिसर के विश्रामधाम तक पहुंच गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है मामला?
उज्जैन के महाकाल मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है। एक युवक शराब की बोतल लेकर मंदिर के अंदर तक पहुंच गया।
वीडियो में दिख रहे युवक ने खुद को काना परसाई पांडे, निवासी नर्मदापुरम् बताया। उसने स्वीकार किया कि उसकी जेब में शराब की बोतल थी, जिसे वह काल भैरव को चढ़ाने के लिए लाया था।
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों ने उसकी जांच नहीं की, जिससे वह इतनी आसानी से मंदिर परिसर के अंदर पहुंच गया।
सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही
महाकाल मंदिर की सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा कंपनी क्रिस्टल प्रालि के गार्ड, पुलिस जवान और होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं। बावजूद इसके युवक का बिना जांच के अंदर प्रवेश करना सुरक्षा में गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
मंदिर की सुरक्षा प्रभारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सुरक्षा प्रभारी ने कहा कि प्रवेश द्वार पर नियमित चेकिंग की जाती है, लेकिन इस मामले में दोषी पाए गए गार्ड और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सवालों के घेरे में मंदिर प्रशासन
इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक युवक शराब की बोतल लेकर मंदिर में कैसे पहुंच गया। अब प्रशासन इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहा है।
Gwalior Kidnapping Case Update: शिवाय गुप्ता अपहरण मामले में दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर
ग्वालियर में 6 साल के बच्चे शिवाय गुप्ता के अपहरण का मामले में अपडेट सामने आया है। पुलिस ने घटना की तेजी से कार्रवाई करते हुए मामले के दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया।