CG Panchayat Election 2025 First Phase: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण कल, 17 फरवरी 2025 को होगा। इस चरण में प्रदेश के सभी जिलों के 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा। चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद अब गांव की सरकार बनाने की तैयारी है।
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण (CG Panchayat Election 2025 First Phase) कल यानी 17 फरवरी को होगा। पहले चरण में 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं। दूसरे चरण में 20 फरवरी 2025 को मतदान होगा। इस दिन 43 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा। तीसरा चरण 23 फरवरी 2025 हो है। इस दिन 50 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा।
तीन चरण में कब होगी मतगणना
राज्य निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार 17 फरवरी को वोटिंग (CG Panchayat Election 2025 First Phase) के बाद दूसरे दिन 18 फरवरी को काउंटिंग की जाएगी। इसी तरह 20 को वोटिंग के बाद 21 फरवरी को काउंटिंग होगी। इसके बाद 23 को वोटिंग होने के बाद 24 फरवरी को काउंटिंग की जाएगी। जिसमें सभी पंचायतों में सरकार का फैसला हो जाएगा।
ये प्रत्याशी चुनावी मैदान में
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (CG Panchayat Election 2025 First Phase) में ग्राम पंचायत में सरपंच पद के उम्मीदवार, पंच (वार्ड सदस्य), जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सभी कैंडिडेट्स अब घर घर जाकर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
इतने मतदान केंद्र किए गए तैयार
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (CG Panchayat Election 2025 First Phase) के लिए कुल 1,58,12,580 मतदाता मतदान करेंगे। मतदान के लिए 31,041 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से 7,128 संवेदनशील और 2,161 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में रोचक मुकाबला: टाई के बाद लॉटरी पद्धति से चुना गया विजेता, जानें किसी हुई हार और कौन जीता?
इन पदों के लिए होगा मतदान
जनता तीनों चरणों में अपने वार्ड, पंचायत और जनपद, जिला पंचायत में अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगी। जिला पंचायत में 433 पद पर प्रतिनिधि चुनने मतदान होगा। जनपद पंचायत के 2,973 पद, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,672 पद। वार्ड (पंच) के 1,60,180 पद पर जनता अपने प्रतिनिधि को चुनेंगी।
बैलेट पेपर पर होंगे मतदान
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (CG Panchayat Election 2025 First Phase) बैलेट पेपर पर होंगे। इसको लेकर 16 फरवरी को पोलिंग पार्टी निर्धारित मतदान केंद्रों पर शाम तक पहुंच जाएगी। जहां कल सुबह से मतदान होगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा। साथ ही पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर से भेजा जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश में रात के तापमान में आई गिरावट, बढ़ा ठंड का असर; दो दिन बाद बढ़ेगा पारा