JioCinema और Disney+ Hotstar की नई पहचान, JioHotstar हुआ लॉन्च!
JioCinema और Disney+ Hotstar अब JioHotstar नाम से एक नए प्लेटफॉर्म पर साथ आ गए हैं….. Viacom18 और Star India की साझेदारी से बना ये प्लेटफॉर्म 14 फरवरी को लॉन्च किया गया….
JioHotstar पर अब 3 lakh घंटे से ज्यादा का कंटेंट और लाइव स्पोर्ट्स मिलेगा….. खास बात यह है कि इसे बिना किसी सब्सक्रिप्शन के भी देखा जा सकता है। हालांकि, बेहतर अनुभव के लिए ₹149 से प्रीमियम प्लान्स उपलब्ध होंगे।
इस प्लेटफॉर्म पर Disney, HBO, Paramount और Warner Bros के शोज़ और फिल्में मिलेंगी, साथ ही IPL, WPL, EPL, Pro Kabaddi, ISL और Wimbledon जैसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स का लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी।
JioCinema और Disney+ Hotstar के मौजूदा यूज़र्स आसानी से JioHotstar पर शिफ्ट हो सकते हैं… कंपनी का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म मनोरंजन का अनुभव पूरी तरह बदल देगा….. और ये application अभी सिर्फ भारत में ही उपलब्द है….
तो आपको company का ये decission कैसा लगा हमें comment में ज़रूर बताएं…..