राजधानी भोपाल में लगातार तीसरे साल बंसल ग्रुप की ओर से पंख मैराथन का आयोजन किया जा रहा है…भोपाल में पहली बार 42 किलोमीटर की मैराथन होने जा रही है… और इस साल बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल पंख मैराथन का हिस्सा बनेंगे…मैराथन की शुरूआत रविवार 16 फरवरी सुबह 6:00 बजे से होगी…वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र यति ने बंसल वन में बने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तैयारियों को देखा… इस मौके पर बंसल न्यूज़ के एमडी पार्थ बंसल मौजूद रहे…रवींद्र यति ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती है…मैराथन में करीब 15 हजार प्रतियोगी शामिल हों रहे है…जो अलग-अलग वर्ग और राज्यों से हैं…
आज का मुद्दा: मोदी ने पहनाया ताज,निशाने पर परिवारवाद, CM ने कहा- मोदी की वजह से हम जैसे लोग CM
मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने गुरुवार को दिल खोलकर अपनी बात कही...मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि उन...