पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन: यदि आपका शौक टीवी चैनल, न्यूजपेपर, रेडियो में काम करना है तो आप पत्रकारिता में करियर बना सकते हैं।
फैशन डिजाइनिंग: यदि आपको फैशन में इंटरेस्ट है तो आप फैशन डिजाइनिंग में करियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में नाम और पैसा दोनों कमाया जा सकता है।
ग्राफिक डिजाइनिंग: आज के समय में मीडिया सहित कई फील्ड में ग्राफिक डिजाइनिंग की डिमांड है। यदि आपको क्रिएटिविटी पसंद है तो आप इससे जुड़े कोर्स कर घर बैठे लाखों कमा सकते हैं।
लॉ (वकालत): यदि आपको कानून की जानकारी रखना पढ़ना पसंद है तो आप वकालत एक अच्छा करियर ऑप्शन है।
पब्लिक रिलेशन्स: आज के समय में पब्लिक रिलेशन्स (PR) के जॉब की काफी डिमांड है। पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की भूमिका संस्थान या संगठन की पब्लिक इमेज को बढाने की होती है।