Weekly Horoscope 17-23 Feb 2025 Kanya Rashi: कन्या राशि वालों के लिए ये सप्ताह खुशियां लेकर आएगा। आप यदि अविवाहित हैं तो आपके पास विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं।
ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से जानते हैं कि कन्या राशि वालों के लिए इस सप्ताह की शुभ अशुभ तारीखें कौन सी हैं, किन दिन काम करने से आपको सफलता के योग बन सकते हैं।
जानें इस सप्ताह आपके विवाह (Marriage) , नौकरी (Job) , भाग्य (Career) , पैसा (Money) कैसा रहेगा। इसके लिए पढ़ें कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal) ।
कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल ( Kanya Rashi Saptahik Rashifal)
विवाह (Marriage)
कन्या राशि वालों के लिए ये सप्ताह खुशियां लेकर आएगा। यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो आपको इस हफ्ते शादी का आफर आ सकता हैं
नौकरी (Job Career)
कन्या राशि वालों के लिए इस सप्ताह ग्रहों की चाल अनुकूल असर दिखाएगी। वक्री मंगल आपको कार्यालय में सहयोग दिला सकते हैं।
भाग्य (Luck)
भाग्य की बात करें तो आपको भाग्य का साथ तो मिलेगा लेकिन इससे ज्यादा आपको अपनी मेहनत पर यकीन करना होगा। क्योंकि आपको मेहनत करने पर ही फल मिलेगा।
कन्या राशि की लकी डेट (Weekly Lucky Date)
कन्या राशि वाले इस सप्ताह जो भी काम करें उसके लिए अगर वे 17, 22 और 23 फरवरी का चयन करें। इस दिन में किसी गए काम में सफलता मिलेगी।
यह भी पढ़ें:
कन्या राशि की अशुभ तारीखें (Weekly Lucky Unlucky Date)
इन जातकों को 20-21 और 22 फरवरी को परिवारिक माहौल को लेकर सतर्क रहना होगा। इन तीन दिनों में आपको अपने भाई बहनों के साथ संबंधों में मधुरता दिखाई देगी। सप्ताह के बाकी दिन आपके लिए सामान्य रहेंगे।
कन्या राशि का शुभ दिन (Lucky Day)
कन्या राशि वालों को यदि कोई शुभ काम करना है तो आपको इसके लिए रविवार का दिन चुनना चाहिए।
कन्या राशि के उपाय (Kumbh Upay)
इस सप्ताह आपको आप यदि रोजाना राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करेंगे तो आपको काम में सफलता के आसार बनेंगे।
यह भी पढ़ें:
मेष, वृष, मिथुन, कर्क का साप्ताहिक राशिफल