ऑफिस में इन 10 तरीकों से करें कम्युनिकेट, मजबूत होंगे रिश्तें

दफ्तर में एक- दूसरे के साथ अच्छे रिश्ते बनने में स्कूल, कॉलेज की तुलना में ज्यादा समय लगता है।

ऐसे में अगर आप ऑफिस में अच्छे रिश्ते बनाना चाहते हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें।

दूसरों से अपना परिचय देने की पहल अच्छी बात है, पर दूसरों से घुलने-मिलने की बेचैनी सही नहीं। अगर कोई व्यस्त है, तो उनके काम में बाधा पहुंचाकर बार-बार बातें न करें।

अपने और दूसरों के स्पेस का ध्यान रखें। अपने और दूसरों के समय की कद्र करना दफ्तर में अच्छे संबंध बनाता है।

अपने कलीग्स की बातों को ध्यान से सुनें और उनके काम की तारीफ भी करें।

अगर कोई भोजन और कॉफी के लिए पूछ रहा है, तो उसे मना न करें। यदि किसी ने नहीं भी पूछा है तो आप खुद भी उनके साथ लंच या कॉफी के बारे में पूछ सकते हैं। 

धर्म, पहनावे, और लुक के संबंध में ठेस पहुंचा सकने वाली बातें करने से बचें।

लोगों से मजाक करने और उनसे सोशल मीडिया पर जुड़ने की हड़बड़ी न करें। 

अनजाने में ही कुछ गलती होने पर उसे स्वीकारने में देर न करें। हालांकि, गलती न होने पर मजबूत से अपनी बात रखें।

शुरुआत में सहकर्मियों से मेल या फोन की जगह सीधी बातचीत करना अधिक बेहतर होता है।

आसपास के लोग बेवजह आपको गलत समझ रहे हैं तो यह उनकी समस्या है आपकी नहीं। आप बेफिक्री से अपना काम करें।

अगर किसी की बात का बुरा लगा है, तो उससे सीधे जाकर बात करें, न कि मन में ही गलतफहमी रखें।