Cancer Weekly Horoscope 17-23 Feb 2025: ये सप्ताह कर्क राशि वालों के लिए मिलाजुला असर दिखाएगा। ग्रहों की चाल में राहु इस बार आप पर भारी रहेंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से जानते हैं कि आपको 22 और 23 फरवरी को क्यों सतर्क रहना है। आपके लिए इस सप्ताह प्यार (Love) , परिवार (Family) , करियर (Career) और पैसा (Money) कैसा रहने वाला है।
कर्क राशि वालों के लिए लकी डेट (Lucky Date) , अशुभ तारीख (Ashubh Date) , शुभ दिन (Lucky Din) इस सप्ताह कौन सा रहेगा, पढ़ें कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल (Kark Rashi Saptahik Rashifal) ।
कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल (Kark Rashi Saptahik Rashifal)
करियर (Career)
इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को कोर्ट कचहरी के कामों में सफलता के योग हैं। यदि आपका कोई केस कोर्ट में पेंडिंग हैं तो फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।
पैसा (Money)
कर्क राशि वालों को आर्थिक दृष्टि से ये सप्ताह सामान्य रहेगा। हालांकि थोड़ी बहुत धन आने की उम्मीद की जा सकती है।
भाग्य (Luck)
भाग्य इस सप्ताह आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। ग्रहों की चाल में राहु के असर से आपको भाग्य पर भरोसा करने से बचना होगा।
परिवार (Family)
आपको इस सप्ताह दुर्घटनों से बचने की सलाह दी जा रही है। हालांकि इस सप्ताह आपको शत्रु परास्त नहीं कर पाएंगे।
कर्क राशि की लकी डेट (Kark Rashi Lucky Date)
इस सप्ताह आप यदि आप कोई शुभ काम करना चाहते हैं तो आप इसके लिए आप 18 और 19 फरवरी सबसे ज्यादा लकी रहेगी।
कर्क राशि की अशुभ तारीख (Kakr Rashi Unlucky Date)
कर्क राशि वालों को इस सप्ताह 22 और 23 फरवरी को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। यानी इन दो दिनों में आप भूलकर भी कोई काम न करें। वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है। हालांकि हफ्ते के बचे दिनों में आपको सामान्य फल मिलेगा।
संतान इन तारीखों को रहें सतर्क
हिन्दू पंचांग के अनुसार इस सप्ताह आपको 20-21 और 22 फरवरी को आपके बेटे की ओर से थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। यानी आपको इन तीन तारीखों में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें:
मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल
कर्क के उपाय
कर्क राशि वाले इस सप्ताह अगर कामों में सफलता पानी है तो अगर वे प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करेंगे तो हो सकता है उनके काम बन जाएं।
कर्क राशि का लकी डे
कर्क राशि वाले यदि इस सप्ताह बुधवार को कोई काम करेंगे तो आपको शुभ फल मिल सकता है।
यह भी पढ़ें:
मेष, वृष, मिथुन, कर्क का साप्ताहिक राशिफल