मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी…पटवारी आखिर ये कर क्या रहे हैं…वो इस हाथी की मूर्ति के नीचे से निकलने की कोशिश क्यों कर रहे हैं…अरे जीतू तो छोटे से हाथी के नीचे से निकल भी गए…आप सोच रहे होंगे ये पूरा माजरा है क्या…तो चलिए आपको बता दें प्रदेश के दौरे पर निकले पीसीसी चीफ बुधवार को अमरकंटक पहुंचे…जहां उन्होंने मां नर्मदा का पूजन किया…पटवारी मान्यता निभाते हुए हाथी की छोटी सी मूर्ति के नीचे से निकले…जीतू को हाथी के नीचे से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी…मान्यता है कि इस हाथी प्रतिमा के नीचे से निकलने वाले को क्लेश से मुक्ति मिलती है…पटवारी ने ये वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया…तस्वीरें सामने आते ही सियासी गलियारों में इसकी चर्चा शुरू हो गई…