Indore ACP Himanshu Kartikeya: मध्यप्रदेश के इंदौर के आजाद नगर थाने में नए एसीपी हिमांशु कार्तिकेय ने जॉयइन किया। उनके स्वागत के लिए लोगों के साथ क्षेत्र का सटोरिया भी पहुंच गया और गुलदस्ता देते हुए फोटो क्लिक कर लिया और उस फोटो को सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर भी कर दिया। जिसकी समाज में तत्काल प्रतिक्रिया शुरू हो गई। फिर क्या था नए एसीपी कार्तिकेय ने सटोरिए इनफान बिहारी की क्लास ले डाली। जिसके बाद उसे सोशल मीडिया से पोस्ट डिलीट करनी पड़ी।
गुलदस्ता भेंट करते फोटो क्लिक करवाया और शेयर कर दिया
एसीपी हिमांशु कार्तिकेय के जॉयनिंग के दौरान कई लोग उनसे मिलने और शुभकामनाएं देने पहुंचे। इसी बीच, इलाके के एक सटोरिया ने इरफान बिहारी ने एसीपी से मिलकर गुलदस्ता भेंट करते हुए फोटो क्लिक करवा लिया। इसके बाद इरफान ने यह फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी कर दी।
इरफान पर कुछ दिन पहले ही केस दर्ज हुआ
जानकारी के मुताबिक जब एसीपी को सूचना मिली, तो उन्होंने सटोरियों को डांटते हुए सोशल मीडिया से फोटो हटवाने का निर्देश दिया। यह वहीं सटोरिया है जिस पर कुछ दिन पहले ही आजाद नगर थाने में सट्टे और कसीनो से संबंधित प्रकरण दर्ज किया गया था।
एसीपी कार्तिकेय ने कहा- इरफान की हरकत का देर से पता चला
नवागत एसीपी हिमांशु कार्तिकेय ने बताया कि उनका ऑफिस पहले थाने से दूर था, जिससे अपराधी थाने के गेट तक आने से डरते थे। हाल ही में उनका ऑफिस थाने के पास शिफ्ट हुआ, जिससे कोई भी व्यक्ति वहां आसानी से पहुंच सकता है।
एसीपी ने कहा कि उन्हें इरफान की हरकत के बारे में देर से पता चला, और उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। इसके बाद स्टाफ को आदेश दिए हैं कि ऐसे अपराधियों को ऑफिस में एंट्री कतई ना करने दें।
ये भी पढ़ें: जबलपुर कलेक्टर ने पटवारियों पर की कार्रवाई: नहीं मिलेगी एक दिन की सैलरी, जानें क्या की थी बड़ी गलती
दो सिपाही हो चुके हैं सस्पेंड
कुछ दिन पहले विजयनगर थाने के सिपाही कुलदीप गडकर और नीलेश मल्होत्रा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें दोनों कॉन्स्टेबल एक अपराधी के साथ फोटो खिंचवा रहे थे। इस मामले में अफसरों ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था।
इसी तरह, क्राइम ब्रांच के प्रदीप जाट और अन्य पुलिसकर्मियों पर भी पूर्व में कार्रवाई हो चुकी है। इसके अलावा, इंदौर के पूर्व टीआई कन्हैयालाल दांगी और एक अन्य टीआई को भी इसी तरह के मामले में अफसरों की कार्रवाई का सामना करना पड़ा था।
इंदौर में जैन मंदिर में चोरी: दो दानपेटियों से चोरों ने उड़ाए रुपए, सीसीटीवी में कैद, 6 महीने से नहीं खुली थी पेटी
Indore Jain Temple Robbery: मध्यप्रदेश के इंदौर में जैन मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है। यहां धार रोड क्षेत्र में चोरों ने दो दान पेटी से रुपए उड़ा दिए। यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें दो चार वारदात करते दिखाई दे रहे हैं। घटना की जानकारी सुबह पुजारी और चौकीदार की नींद खुलने के बाद लगी। उन्होंने चोरी की सूचना मंदिर के प्रशासन को दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…