भोपाल: चर्चा का विषय बना एक नौकरी देने वाला होर्डिंग, जहांगीराबाद चौराहे पर होर्डिंग ने मचाई शहर में हलचल, होर्डिंग में लिखा- हिंदू लोगों को ही दी जाएगी नौकरी, महिला जागौरी समिति ने लगाई है होर्डिंग, ‘थूक जिहाद से बचने के लिए सिर्फ हिंदुओं को दे नौकरी’, ‘हिंदुओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हिंदुओं को दें नौकरी’.