RCB के नए कप्तान के नाम का ऐलान, रजत पाटीदार संभालेंगे टीम की कमान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आज, 13 फरवरी को, IPL 2025 के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है.. फाफ डु प्लेसिस को रिटेन न करने के बाद टीम को एक नए कप्तान की जरूरत थी… आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आगामी सीजन के लिए रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया है….आरसीबी ने विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद कमान दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस के हाथों में कमान दी थी….हालांकि, डु प्लेसिस को पिछले साल मेगा नीलामी से पहले आरसीबी ने रिलीज कर दिया था और बाद में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा लिया….उनके जाने के बाद आरसीबी को आईपीएल 2025 के लिए एक नए कप्तान की जरूरत थी….रजत 2021 से RCB के साथ जुड़े हैं और नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें टीम के तीन रिटेन खिलाड़ियों में से एक चुना गया था…31 साल के रजत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में मध्य प्रदेश की कप्तानी की है..