Summer in Astrology: बीते दिन 12 फरवरी 2025 को कुंभ राशि में सूर्य का गोचर होने के साथ ही सूर्य ने बुध के साथ बुधादित्य योग (Budhadiya Yog) बना लिया है।
ज्योतिष के अनुसार अब कुंभ राशि (Kumbh me Surya Gochar) में सूर्य के पहुंचने के बाद से मौसम (Garmi ke Bade Din) भी बदलने लगेगा। साथ ही अब गर्मी अपना असर दिखाने लगेगी।
कुंभ राशि में सूर्य गोचर से क्या होता है
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार जब सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करता है तो दिन शनै:शनै: बढ़ने लगता है। इसके बाद 13 मार्च को मीन राशि में सूर्य के प्रवेश करते ही दिन (Garmi ke Din) पूर्ण रूप से बड़े होने लगेंगे।
क्या होता है बुधादित्य योग
ज्योतिष में बुधादित्य योग सीधे तौर पर मौसम पर असर डालता है। जब सूर्य बुध अलग-अलग होते हैं तो इस स्थिति को बुधादित्य योग (Budhaditya Yog) का टूटना कहा जाता है। जब ये दोनों ग्रह एक राशि में आ जाते हैं तो इसे बुधादित्य योग बनना कहते हैं।
सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने पर बड़े होंने लगेंगे दिन
ज्योतिष में जब सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करते हैं तो इस दिन से दिन धीरे-धीरे बड़े होने लगते हैं।
इसके बाद जब मीन में प्रवेश (Meen me Surya Gochar) करने पर पूर्ण रूप से दिन बड़े होने लगेंगे। यानी इस दिन से अच्छी खासी गर्मी लोगों को सताने लगेगी।
यह भी पढ़ें: