CG Cabinet Minister: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ कैबिनेट प्रयागराज पहुंच गए हैं। साय सरकार के मंत्रियों के साथ ही कांग्रेस के विधायक भी स्नान के लिए पहुंचे हैं। उनके साथ राज्यपाल रमेन डेका और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी मौजूद हैं। यह प्रतिनिधिमंडल महाकुंभ (CG Cabinet Minister) 2025 के मौके पर संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इस महाकुंभ यात्रा में मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक और उनके परिवारजन भी प्रयागराज पहुंचे हैं। सभी का प्रयागराज समिति के द्वारा स्वागत किया गया। वहीं सीएम समेत मंत्रियों ने महा कुंभ के पवित्र स्थल प्रयागराज के अरेल घाट पर डुबकी लगाई और पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की। इसी तरह मंत्रियों ने भी पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
इस यात्रा में कांग्रेस के 7 विधायक भी मुख्यमंत्री के साथ महाकुंभ (CG Cabinet Minister) में स्नान करने के लिए पहुंचे हैं। इन कांग्रेस विधायकों में राघवेंद्र सिंह, बालेश्वर साहू, व्यास कश्यप, संदीप साहू, विद्यावती सिदार, इंद्र साहू और राजकुमार यादव शामिल हैं। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और अन्य कांग्रेस विधायकों ने निकाय और पंचायत चुनाव का हवाला देकर इस यात्रा से दूरी बना ली है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायक पहले ही कुंभ स्नान कर लौट चुके हैं।
Live: महाकुंभ 2025 संगम में स्नान https://t.co/N5wlmig7Go
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 13, 2025
सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, चलत बिमान कोलाहल होई। जय रघुबीर कहइ सबु कोई। उन्होंने आगे कहा कि तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए महाकुंभ की ओर प्रस्थान किया है।
ये खबर भी पढ़ें: Indigo Ticket Offers 2025: वैलेंटाइन डे पर IndiGo का खास ऑफर, 2 टिकट बुक करने पर कपल को मिलेगा 50% डिस्काउंट
विधानसभा अध्यक्ष ने दिया था आमंत्रण
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी मंत्रियों (CG Cabinet Minister) और विधायकों को पूर्व में एक पत्र जारी किया था। इसके माध्यम से 13 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्यों, नेता प्रतिपक्ष, सभी विधायकों और सांसदों को आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा था कि गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम पर आयोजित धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करने से सनातन लोकतांत्रिक परंपराओं का सजीव अनुभव होगा।
पहले ही कई विधायक जा चुके हैं कुंभ: कांग्रेस
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को महाकुंभ (CG Cabinet Minister) में शामिल होने के लिए कोई बाध्य नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, हमारे कई विधायक पहले ही कुंभ जाकर आ चुके हैं। कुछ के अलग प्लान हैं और कई निकाय व पंचायत चुनाव में व्यस्त हैं। जो जाना चाहते हैं, वे जा सकते हैं। हमने किसी पर रोक-टोक नहीं लगाई है।
ये खबर भी पढ़ें: कोरबा में BJP पार्षद प्रत्याशी पर FIR: वोटर्स से मारपीट करने वाले अजय विश्वकर्मा और समर्थकों पर केस