Judge Appointment: देश के 9 हाईकोर्ट में 13 जजों की नियुक्ति की गई। न्याय पालिका को मजबूत करने के लिए ये महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार ने देश के 9 अलग-अलग हाईकोर्ट में 13 जजों की नियुक्ति को मंजूरी दी है। इन नियुक्तियों में वर्तमान अपर जजों की पदोन्नति के साथ बार और न्यायिक सेवा से नए जजों की नियुक्ति शामिल हैं।
हाईकोर्ट में नियुक्तियां
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट
आशीष श्रोती (एडवोकेट) को जज नियुक्त किया।
मद्रास हाईकोर्ट
जस्टिस वेंकटाचारी लक्ष्मीनारायणन (अपर जज)
जस्टिस पेरियासामी वडामलाई (अपर जज)
तेलंगाना हाईकोर्ट
जस्टिस लक्ष्मीनारायण अलीशेट्टी (अपर जज)
जस्टिस अनिल कुमार जुकांति (अपर जज)
न्यायमूर्ति सुजाना कलसिकम (अपर जज)
उत्तराखंड हाईकोर्ट
आलोक महरा (एडवोकेट) को जज नियुक्त किया।
दिल्ली हाईकोर्ट
तेजस धीरेंभाई कारिया (एडवोकेट) को जज नियुक्त किया।
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट
हरमीत सिंह ग्रेवाल (एडवोकेट) को अपर जज बनाया।
दीपिंदर सिंह नलवा (एडवोकेट) को अपर जज बनाया।
कर्नाटक हाईकोर्ट
ताज अली मौलासब नदाफ (एडवोकेट) को अपर जज बनाया।
गुवाहाटी हाईकोर्ट
यारेनजुंगला लोंगकुमेर (न्यायिक अधिकारी) अपर जज नियुक्त
कलकत्ता हाईकोर्ट
चैताली चटर्जी दास (न्यायिक अधिकारी) अपर जज नियुक्त
ये खबर भी पढ़ें: Air India Express Direct Flight :इंदौर से बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट शुरू, 10 मार्च से मिलेगी नई सुविधा
मजबूत होगी न्यायिक व्यवस्था
हाईकोर्ट में पेंडिंग केस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अनुभवी एडवोकेट्स और न्यायिक अधिकारियों की नई नियुक्ति से न्यायिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और मामलों के जल्दी निपटारे में मदद मिलेगी।
तय हो गया है दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम ! जानें कब होगा ऐलान, प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता के अलावा और कौन ?
Delhi CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आए 4 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अब तक बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंथन कर रहे हैं। अलग-अलग चेहरों के दावे हो रहे हैं, लेकिन बीजेपी हाईकमान का दावों के उलट फैसले लेने का तरीका पुराना है। मध्यप्रदेश से लेकर राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में ये देखा जा चुका है, इसलिए सस्पेंस बना हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…