रणबीर अलाहबादिया के विवादित कमेंट पर एक्टर राजपाल यादव ने कही बड़ी बात
कानपुर, उत्तर प्रदेश: अभिनेता राजपाल यादव ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा एक शो के दौरान की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा, “…हम लोग कलाकार हैं…और अभिव्यक्ति के माध्यम से देश और दुनिया की सेवा करते हैं…रिश्तों का मजाक उड़ाकर अगर हमें ऐसा लगता है कि हम मनोरंजन कर रहे हैं या कोई संदेश दे रहे हैं तो ऐसा नहीं है… बच्चा-बूढ़ा और जवान एक साथ बैठकर जिस सामग्री से खुश हों, मैं उसे ही कला मानता हूं… मैं इसे कला नहीं बल्कि बकवास मानता हूं…”