Raipur Suicide Case: रायपुर के वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर से एक युवक ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है, जो पंडरी का निवासी था और एक सीए के पास काम करता था।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के बेबीलॉन टॉवर में हुई। विजय बसोने ने दोपहर के समय टॉवर की सातवीं मंजिल से छलांग लगाई। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक को ऊपर से नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है।
Raipur: EMI ने ली जान! 7वीं मंजिल से युवक ने कूद कर दी जान….#raipur #emi #suicide #cgnews #chhattisgarh pic.twitter.com/7rsLJILnLg
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 12, 2025
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा करने के बाद इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की।
मौत से पहले EMI का मैसेज
जानकारी के मुताबिक, मौत से पहले विजय के फोन पर EMI का मैसेज आया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह मैसेज उसकी आत्महत्या का कारण था या नहीं। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। विजय की मौत ने उसके परिवार और आसपास के लोगों को सदमे में डाल दिया है। उसके सहकर्मियों और दोस्तों में भी इस घटना से शोक की लहर है।