IAS Association Result: मध्य प्रदेश में आईएएस एसोसिएशन के चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। ताजा चुनावों में आईएएस मनु श्रीवास्तव को एसोसिएशन का अध्यक्ष जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही रश्मि शमी को उपाध्यक्ष, अविनाश लवानिया को सचिव, कुमार पुरुषोत्तम को कोषाध्यक्ष और केवीएस चौधरी को संयुक्त सचिव की चुना गया है।
तीन साल में होते हैं चुनाव
आईएएस एसोसिएशन के नियमों के अनुसार, हर तीन साल में यह चुनाव होते हैं। ये चुनाव आमतौर पर आम सहमति और समन्वय पर आधारित होते हैं। इस बार भी कार्यकारिणी ने चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा चुनाव प्रक्रिया को विवाद मुक्त एवं सुचारू रखते हुए अध्यक्ष पद के लिए नाम पर आम सहमति बनाई।
सदस्यों की सूची
चुनाव में निर्वाचित अन्य सदस्यों में आईएएस विवेक पोरवाल, अनुभा श्रीवास्तव, निशांत बरबड़े, संजीव सिंह, सुदाम खाड़े, इलैया राजा टी, कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गिरीश शर्मा, चंद्रमौली शुक्ला और प्रीति मैथिल नायक शामिल हैं।
पूर्व अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त
इससे पहले IAS अधिकारी मोहम्मद सुलेमान एसोसिएशन के अध्यक्ष थे, जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो गया था। बता दें, सुलेमान 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने 2022 में अध्यक्ष का पद संभाला था। उनसे पहले 1988 बैच के आईएएस अधिकारी, आईसीपी केशरी एसोसिएशन के अध्यक्ष थे।
सीनियर IAS अधिकारी को मिलता है अध्यक्ष पद
आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष का पद प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। अब नए अध्यक्ष 1991 बैच के आईएएस अधिकारी मनु श्रीवास्तव इस पद का कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक और एम.टेक की डिग्री प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें: माखनलाल यूनिवर्सिटी के कुलगुरू बने पत्रकार विजय मनोहर तिवारी: संभाल चुके हैं मध्यप्रदेश के सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी
सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
पिछले चुनावों की तरह यह चुनाव भी सर्वसम्मति पर आधारित था। साल 2007-08 में भी जब चुनाव की स्थिति बनी थी, क्योंकि संदीप खन्ना ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। लेकिन, एक्जीक्यूटिव कमेटी के सहमति से राकेश साहनी को अध्यक्ष चुना गया था। तब से सर्वसम्मति की परंपरा जारी है। इस बार भी कार्यकारी समिति द्वारा प्रस्तावित नाम को ही मंजूरी दी गई।
ये भी पढ़ें: JEE Main 2025 Result: जेईई मेंस में 14 छात्रों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल, MP के माजिद मुजाहिद हुसैन बने स्टेट टॉपर