Raipur Sex Racket Busted: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ाया है। पुलिस ने मामले में पश्चिम बंगाल से एक दलाल समेत 11 आरोपियों को अरेस्ट कर इस बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट में कई राज्यों की लड़कियों को छापेमारी (Raipur Sex Racket Busted) के बाद पुलिस ने अरेस्ट किया है। मुखबिरी से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी। पुलिस ने तेलंगाना, झारखंड और बंगाल में रेड मारी है, जहां से सेक्स रैकेट के तार जुड़े होने की आशंका है। जानकारी यह भी सामने आई है कि विदेशों से लड़कियां बुलाई जा रही थीं।
लंबे समय से चल रहा था सेक्स रैकेट
जानकारी के अनुसार रायपुर में लंबे समय से सेक्स रैकेट (Raipur Sex Racket Busted) चल रहा था। इसी मामले में 11 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इस मामले के और खुलासे को लेकर पुलिस की टीम अलग-अलग राज्यों में भेजी गई हैं। टीम के द्वारा जल्द ही कुछ और हाई प्रोफाइल लोगों को अरेस्ट किया जा सकता है। इस सेक्स रैकेट में प्रभावी लोगों की संलिप्तता होने की संभावना है।
विदेशों से बुलाई जा रही थी लड़कियां
इस मामले में यह भी जानकारी सामने आई है कि विदेशों (Raipur Sex Racket Busted) से भी छत्तीसगढ़ में लड़कियों को लाया जाता है। ये लड़कियां बुलाने पर छत्तीसगढ़ में आती हैं। पुलिस ने बताया कि घटना और हंगामे के बाद रूसी लड़की और भावेश आचार्य (लोक अभियोजक डीआरआई) से पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि तेलीबांधा और सरस्वती नगर स्थित होटलों में लड़कियों को जबरन वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेला जा रहा था। वे Locanto ऐप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की फोटो और रेट भेजते थे।
5 फरवरी को कार से मारी थी टक्कर
बता दें कि हाल ही में एक रशियन विदेशी युवती के तीन युवकों को कार से टक्कर मारने के बाद एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है। बीते 5 फरवरी 2025 को रायपुर वीआईपी रोड पर शराब (Raipur Sex Racket Busted) के नशे में रशियन गर्ल कार चला रही थी। नशे में धुत युवती ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस हादसे के वक्त रशियन गर्ल ने जमकर हंगामा किया था। इस मामले में युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद पुलिस एक्शन में आई और सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ।
ये खबर भी पढ़ें: CG Liquor Scam Case: ACB- EOW के ऑफिस पहुंचे रायपुर पूर्व महापौर एजाज ढेबर, घोटाले में भाई अनवर डेढ़ साल से बंद
पहले चार लोगों को किया गया अरेस्ट
Raipur VIP Road Case: राजधानी रायपुर के VIP रोड पर उज़्बेकिस्तान (Raipur Sex Racket Busted) की एक युवती द्वारा तीन युवकों को टक्कर मारने के मामले की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस घटना के बाद एक अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का पता लगाया है, जिसमें विदेशी युवतियों को भारत लाकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि यह रैकेट एक संगठित तरीके से चल रहा था। इस मामले में तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों समेत गैंग के डीलरों और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाले दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। उज़्बेकिस्तान की युवती और उसके संपर्क में रहने वाले वकील भावेश आचार्य ने पुलिस रिमांड के दौरान कई अहम जानकारियां दी हैं। पढ़ें पूरी खबर…
ये खबर भी पढ़ें: Politics News: Congress के Ajit Kukreja समेत 18 बागियों की घर वापसी, 18 नेताओं का निष्कासन किया खत्म