रणवीर इलाहाबादिया की कंट्रोवर्सी पर क्या बोले ध्रुव राठी?

रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता को लेकर ऐसा कमेंट किया, जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं।

कई राज्यों में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, कई सेलेब्स, राजनेता रणवीर के कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इसी बीच यूट्यूबर ध्रुव राठी की तरफ से भी प्रतिक्रया सामने आई है। यूट्यूबर ध्रुव राठी ने कहा- मैं रणवीर या समय के कंटेंट को पसंद न करूं या उससे सहमत न होऊं।

लेकिन जिस तरह से राजनेता, मीडिया एंकर, पुलिस और पूरी मशीनरी उन्हें परेशान कर रही है, वह अस्वीकार्य, गलत और बहुत ही संदिग्ध है।

ऐसा लग रहा है कि यह वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने और खतरनाक सेंसरशिप लाने का एजेंडा है।

उन्होंने एक्स पर लिखा- मणिपुर के सीएम के इस्तीफे की खबर को समाचार चैनलों से पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

मैं हमेशा से ही गाली-गलौज और अभद्र भाषा के खिलाफ रहा हूं, मैंने जो 1000 से अधिक वीडियो, शॉर्ट्स और रील्स बनाए हैं, उनमें आप किसी के लिए भी एक भी गाली नहीं पाएंगे।

जो आज कभी-कभी बेतुकी कॉमेडी के नाम पर किया जा रहा है, वह पूरी तरह से बकवास है।

इंडियाज गॉट लेटेंट जैसे शो समाज के नैतिक पतन पर एनिमल जैसी फिल्मों का वही प्रभाव डालते हैं और उन्हें इसके लिए मजबूत शब्दों में बुलाने की जरूरत है।