Kapil Sharma ने भोपाल पहुंच CM Mohan Yadav से की मुलाकात, देखें Video
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे, कपिल शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की..सीएम मोहन और कपिल शर्मा ने सीएम हाउस में एक-दूसरे से करीब आधे घंटे तक बातचीत की…कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा कुछ दिनों तक भोपाल की खूबसूरती का मजा लेंगे…जानकारी के मुताबिक, वे किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल आए हुए हैं। सीएम मोहन(CM Mohan Yadav) से मुलाकात के समय एमपी की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कपिल ने कहा कि, ‘न सिर्फ भोपाल(Bhopal) खूबसूरत शहर है बल्कि, पूरे मध्यप्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है…सीएम मोहन यादव ने कपिल शर्मा को उनकी आगामी फिल्म के लिए बधाई दी। वहीं एक्स पर सीएम के ऑफिसियल अकाउंट से इस खास मुलाकात का एक वीडियो भी शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, ‘भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री से फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध कॉमेडी कलाकार कपिल शर्मा ने आत्मीय भेंट की।’