Nora Fatehi Dance Video: अरूब खान का नया ट्रैक ‘बुखार’ अपने नाम की तरह ही म्यूजिक इंडस्ट्री पर छा गया है। इस गाने की शानदार बीट्स और दमदार एनर्जी ने इसे म्यूजिक लवर्स का पसंदीदा बना दिया है। फैन्स और इन्फ्लुएंसर्स इस पर अपनी रील्स और डांस कवर्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
इस क्रेज को और बढ़ाने के लिए बॉलीवुड की अल्टीमेट डांस क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance Video) भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन गई हैं। अरूब खान के साथ एक सरप्राइज कोलेबरेशन में नोरा ने ‘बुखार’ पर एक सिज़लिंग डांस वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर फैन्स दीवाने हो गए हैं। नोरा के शानदार मूव्स और चार्म ने गाने की लोकप्रियता को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है।
अरूब खान ने नोरा फतेही की, की तारीफ
गाने को मिले जबरदस्त रिएक्शन और नोरा के साथ अपने रोमांचक (Nora Fatehi Dance Video) सहयोग के बारे में बात करते हुए अरूब खान ने कहा, बुखार को इतने कम समय में इतना पॉपुलर होते देखना एक सपने जैसा है। फैन्स का प्यार अविश्वसनीय रहा है और नोरा का इस मस्ती में शामिल होना बहुत खास है। जब डांस की बात आती है, तो वे एक पॉवरहाउस हैं, और इस वीडियो पर उनके साथ काम करना वाकई बहुत मजेदार रहा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक बुखार पर थिरकते रहेंगे और इसे एक बेहतरीन पार्टी एंथम बनाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: संत रविदास जयंती, पढ़ें उनकी महान रचनाएं
‘बुखार’ बना इस सीजन का सबसे बड़ा डांस एंथम
अपनी धड़कती धुनों, जोशीली कोरियोग्राफी और नोरा फतेही की स्वीकृति के साथ, ‘बुखार’ इस सीजन का सबसे बड़ा डांस एंथम बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फैन्स इस गाने पर थिरकते हुए इसे सोशल मीडिया पर ट्रेंड करा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: हे प्रभु आनंददाता: क्या है लोकोपवाद, दूसरों की बातों को कितना महत्त्व दें?