WhatsApp Status: WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स ला रहा है। हाल ही में, कंपनी ने स्टेटस सेक्शन में मेंशन फीचर जोड़ा था, और अब एक और खास टूल बीटा यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इस नए टूल को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानें।
स्टेटस क्रिएशन और आसान
WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन चुका है, जिसके 3.5 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगातार नए फीचर्स जोड़ रही है। इसी कड़ी में, WhatsApp ने अब स्टेटस सेक्शन में एक नया क्रिएशन टूल पेश किया है, जो स्टेटस बनाने की प्रोसेस को और आसान बना देगा।
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.25.3.2 वर्जन में नए स्टेटस क्रिएशन टूल्स देखे गए हैं। WhatsApp गैलेरी सेक्शन में दो नए शॉर्टकट जोड़ने वाला है। इन शॉर्टकट्स के जरिए यूजर्स को टेक्स्ट स्टेटस और वॉइस मैसेज स्टेटस के लिए अलग-अलग सेक्शन मिलेंगे।
वॉइस मैसेज के लिए अलग सेक्शन
नए फीचर के साथ, WhatsApp स्टेटस सेक्शन में एक अलग वॉइस मैसेज सेक्शन भी जोड़ा जाएगा। इससे यूजर्स को सीधे WhatsApp स्टेटस में वॉइस नोट लगाने की सुविधा मिलेगी। फिलहाल, WhatsApp में वॉइस स्टेटस ऐड करने का ऑप्शन तो है, लेकिन इसके लिए कोई अलग सेक्शन नहीं है। नए अपडेट के बाद यह प्रक्रिया और आसान और बेहतर हो जाएगी।
बीटा यूजर्स के लिए सुविधा
अभी यह नया क्रिएशन टूल टेस्टिंग मोड में है और केवल बीटा यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है। WhatsApp के इन नए फीचर्स से स्टेटस शेयरिंग का अनुभव पहले से कहीं बेहतर हो जाएगा।
पहले भी आ चुके हैं कई फीचर्स
WhatsApp ने पहले ही स्टेटस में मेंशन और म्यूजिक ऐड करने के फीचर्स पेश किए थे, लेकिन ये फीचर्स अभी कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। नए क्रिएशन टूल्स के साथ, WhatsApp स्टेटस बनाने की प्रोसेस को और भी सरल और यूजर-फ्रेंडली बना रहा है।
इस तरह, WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए और बेहतरीन फीचर्स ला रहा है, जिससे उनका मैसेजिंग और स्टेटस शेयरिंग का अनुभव और भी बेहतर हो जाता है।
Whatsapp New Feature: अब Whatsapp पर भर सकेंगे पानी-बिजली का बिल, जल्द आ रहा है नया फीचर