नहीं देखी होगी ऐसी शादी, Gautam Adani के बेटे की शादी में ये रहे खास मेहमान, देखें Video
बीते दिनों 7 फरवरी को गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की शादी थी। अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे की सिंपल शादी ने सबको चौंका दिया है। यही नहीं इस शादी में सिर्फ करीबी लोग शामिल थे। इसके अलावा भारत के विभिन्न हिस्सों से कई कारीगर भी हिस्सा बने। उनकी शादी में मिट्टी कैफे (दिव्यांग लोगों द्वारा संचालित की जाती है) के स्टाफ भी मौजूद रहे। इस दौरान उन लोगों ने अरबपति उद्योगपति की शादी में खूब इंजॉय भी किया। इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जीत-दिवा की मेहंदी सेरेमनी में इस्तेमाल किए गए केन-वीव फर्नीचर को 50 महिलाओं द्वारा बनाए गए क्रोशिये से बने ब्लैंकेट, कलरफुल कुशन से सजाया गया था…ऐसे में सोशल मीडिया पर इस एक अरबपति की इतनी सिंपल शादी की बहुत तारीफ हो रही है..