Raipur Robbery: रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान एक सनसनीखेज घटना घटी है, जहां दिनदहाड़े 60 लाख रुपये की डकैती हुई। डकैत आर्मी की वर्दी पहनकर एक घर में घुसे थे और वहां बुजुर्ग को धमकाकर उसे बंधक बना लिया।
इसके बाद उन्होंने लाल सलाम के नारे लगाए और घर को बम से उड़ाने की धमकी भी दी। यह घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकर नगर के अनुपम नगर इलाके में हुई।
जानकारी के अनुसार, डकैत कार से पहुंचे थे और जब वे कार से बाहर निकले, तब 4 डकैत CCTV कैमरे में कैद हो गए। इन डकैतों ने 2 महिलाओं और एक पुरुष को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया।
जमीन बेचकर घर पर रखे थे 60 लाख रुपये नगद
यह घटना वाकई में चौंकाने वाली और गंभीर है। दिनदहाड़े इस तरह की डकैती ने पूरे इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं पुलिस ने भी मामले में तेजी से कदम उठाए हैं, डॉग स्कॉड की तैनाती और नाकेबंदी की गई है।
पीड़ित वनोहरण वेणु ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन बेचकर घर पर 60 लाख रुपये नगद रखे थे। इस बीच, चार डकैत मिलिट्री का यूनिफार्म पहनकर उनके घर में घुस आए और परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया।
डकैतों ने पिस्टल की नोक पर उन्हें डराया और फिर घर में रखे 60 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए। डकैतों ने पहले घर में मौजूद दो महिलाओं और एक पुरुष को बंधक बना लिया, फिर उन्हें बांधकर उनकी निशानदेही पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल ने क्या कहा?
एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। डॉग स्कॉड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और शहर के बॉर्डर पर नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है।
इसके अलावा, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर मुखबिर सक्रिय कर दिए गए हैं, ताकि डकैतों को पकड़ा जा सके।