बीजापुर: मतदान से पहले ही EVM खराब, वार्ड नंबर 14 में मॉक पोल के दौरान EVM खराब, सूचना के बाद बदली गई EVM. सूरजपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग, मतदान केंद्र 5 की EVM खराब, मतदान केंद्र के बाहर लगी लंबी कतार, जिला निर्वाचन आयोग EVM बदलने में जुटा, मतदान शुरू होते ही बटन में आई खराबी.