Neemuch Data Panchayat Sarpanch: नीमच में दाता पंचायत की सरपंच कैलाशीबाई कछावा को जिला पंचायत CEO ने हटा दिया है। कैलाशीबाई ने 500 रुपए में अपने सरपंच के अधिकार साहूकार को बेच दिए थे। बंसल न्यूज डिजिटल ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था।
नीमच : अधिकार बेचने वाली महिला सरपंच को जिला पंचायत CEO ने हटाया, 500 रुपये के स्टांप पर किया था अनुबंध#Neemuch #Adhikar #FemaleSarpanch #DistrictPanchayatCEO #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh pic.twitter.com/2R3PuF9hFU
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 10, 2025
कैलाशीबाई ने दिया जवाब- कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी नहीं
दाता पंचायत की सरपंच कैलाशीबाई कछावा ने 500 रुपये के स्टाम्प पेपर पर अपनी सरपंची ठेकेदार सुरेश गरासिया को सौंप दी थी। इस समझौते के तहत कैलाशीबाई ने पंचायत के काम में असमर्थता जताते हुए सभी अधिकार सुरेश को दे दिए थे। बंसल न्यूज डिजिटल के खबर दिखाने के बाद नीमच जिला पंचायत CEO ने जांच शुरू की। वहीं कैलाशीबाई का कहना है कि उन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी नहीं थी। अब गवाहों और डिप्टी रजिस्ट्रार से पूछताछ की जा रही है।
कोई भी गड़बड़, जिम्मेदार कैलाशीबाई
दाता पंचायत की सरपंच कैलाशीबाई कछावा के स्टाम्प पेपर के जरिए सरपंची किसी ठेकेदार को देने के मामले ने मीडिया में बड़ी सुर्खियां बटोरी। अपने पद की जिम्मेदारियां स्थानीय ठेकेदार सुरेश गरासिया को देते उन्होंने यहां तक कह दिया था कि पंचायत का सारा काम सुरेश देखेंगे और अगर कोई गड़बड़ी होती है तो उसकी जिम्मेदारी कैलाशीबाई की होगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP CEO Transfer List: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में तबादले, कई सीईओ बदले
सरपंच और पंचायत सचिव को नोटिस
इस मामले में जिला पंचायत CEO अमन वैष्णव ने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने सरपंच और पंचायत सचिव जीवन पाटीदार को नोटिस भेजा और जवाब मांगा। शनिवार को कैलाशीबाई और जीवन पाटीदार ने अपना जवाब दिया। कैलाशीबाई ने कहा कि उन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट के बारे में कुछ नहीं पता।
मध्यप्रदेश पुलिस में निरीक्षकों के तबादले, ये निरीक्षक इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट
MP Police Transfer List: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में निरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय भोपाल से 10 निरीक्षकों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…