Ration Card E-KYC: उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट है। यदि आपने अभी तक eKYC नहीं करवाई है, तो 15 फरवरी से पहले यह प्रक्रिया पूरी कर लें, अन्यथा फ्री राशन योजना का लाभ बंद हो सकता है और आपका कार्ड भी रद्द किया जा सकता है।
क्यों जरूरी है eKYC?
eKYC (Know Your Customer) प्रक्रिया का उद्देश्य फर्जी राशन कार्डधारकों को हटाना और वास्तविक लाभार्थियों को योजना का लाभ देना है। इस प्रक्रिया के तहत राशन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर को आधार डाटा से लिंक किया जाता है।
कैसे कराएं eKYC?
- अपने PDS दुकान या राशन डीलर के पास जाएं।
- यदि कोई समस्या आए, तो जिला आपूर्ति कार्यालय में संपर्क करें।
- दूसरे प्रदेश में रहने वाले लाभार्थी राशन कार्ड नंबर के जरिए वहीं eKYC करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में भयंकर जाम, यातायात व्यवस्था बेहाल, यूपी एमपी की सीमा पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम
निशुल्क राशन वितरण जारी
यूपी सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत फ्री राशन वितरण 25 फरवरी तक जारी रहेगा। उचित मूल्य की दुकानों पर सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक राशन दिया जाएगा।
कितना मिलेगा राशन?
- पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को: प्रति व्यक्ति 2.3 किलो गेहूं व 2.7 किलो चावल।
- अंत्योदय कार्डधारकों को: प्रति कार्ड 17 किलो गेहूं व 18 किलो चावल (कुल 35 किलो खाद्यान्न)
राशन वितरण ई-वेइंग लिंक्ड ई-पॉस मशीन के जरिए किया जाएगा। अगर कोई आधार प्रमाणीकरण से राशन नहीं ले पाता, तो उसे OTP वेरिफिकेशन के माध्यम से राशन मिलेगा। यूपी सरकार ने स्पष्ट किया है कि 15 फरवरी तक eKYC पूरी न करने वालों का राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है। इसलिए जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें और सरकारी योजना का लाभ उठाएं।
यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: देह व्यापार के मामले में रेशमा खान समेत 2 गिरफ्तार, भली लड़कियों को फंसाकर कराया जाता था देह व्यापार