Tirupati laddu case: SIT जांच में बड़ा खुलासा, श्रद्धालुओं के साथ धोखा?
“तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसिद्ध लड्डू प्रसाद में मिलावट का बड़ा खुलासा हुआ है! CBI की विशेष जांच टीम (SIT) ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में भोले बाबा डेयरी के पूर्व निदेशक विपिन जैन और पोमिल जैन, वैष्णवी डेयरी के अपूर्व चौड़ा और एआर डेयरी के राजू राजशेखरन शामिल हैं।
जांच में सामने आया कि वैष्णवी डेयरी ने एआर डेयरी के नाम पर टेंडर हासिल किए और घी की आपूर्ति में फर्जीवाड़ा किया। आरोप है कि उन्होंने भोले बाबा डेयरी से घी लेने का झूठा दावा किया, जबकि भोले बाबा डेयरी की इतनी क्षमता ही नहीं थी….
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर CBI ने SIT गठित कर इस मामले की जांच शुरू की थी… जानकारी के मुताबिक एसआईटी जांच में घी आपूर्ति के हर चरण में गंभीर उल्लंघन का पता चला है, जिसके कारण गिरफ्तारियां हुईं….
इस चौंकाने वाले खुलासे से पूरे देश में सनसनी फैल गई है, हालांकि इस मामले में जांच अब भी जारी है, और क्या श्रद्धालुओं को दिए जा रहे लड्डू में मिलावट की गई थी? क्या सच में इसमें एनिमल फैट मिलाया गया था? ये सवाल अभी भी कायम है, इस खबर से जुड़ी update के लिए बने रहिये हमारे साथ…..