CG BJP MLA Shakuntala Porte: छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक मंच पर खड़ी होकर भाषण देती हुई नजर आ रही हैं, जिसमें वह निर्दलीय प्रत्याशियों को धमकी देती दिख रही हैं।
विधायक ने क्या दिया बयान?
विधायक पोर्ते स्पष्ट रूप से कहती हैं, “जो भी निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा का साथ नहीं देगा, मैं उसका कोई काम नहीं करूंगी।” यह बयान जरही नगर पंचायत के एक जनसभा में दिया गया था, जहां विधायक पोर्ते उपस्थित थीं।
बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमाया
विधायक के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। निर्दलीय प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने इस बयान की कड़ी आलोचना की है। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने विधायक पर लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कल शहर सरकार बनाने के लिए वोटिंग: निर्वाचन आयोग ने की पूरी तैयारी, सभी मतदान दल रवाना