Barkatullah University Online Degree Process: कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अक्सर ग्रेजुएशन के बाद डिग्री लेने के लिए लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।जिसके लिए स्टूडेंट काफी दौड़धुप भी करते हैं, फॉर्म भरते हैं ,कॉलेज के चक्कर लगाते हैं।जब जाकर उन्हें डिग्री मिलती है,लेकिन भोपाल का ये विश्वविद्यालय इस प्रक्रिया को आसान करने जा रहा है।अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन दिया गया है।
सीधे ईमेल पर आएगी डिग्री
भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को डिग्री ऑनलाइन भेजी जाएगी। इसके लिए बीयू ने अपने विद्यार्थियों के प्रथम से तृतीय वर्ष के परीक्षा फार्म जमा कराना शुरू कर दिया है। इस फॉर्म में विद्यार्थियों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना अनिवार्य किया गया है। इसके बिना फार्म ही जमा नहीं हो पायेगा। ईमेल के जरिये विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें..Bhopal में बुलडोजर एक्शन: जमींदोज हुआ 40 साल पुराना मार्केट, 110 दुकानें तोड़ी, कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला नजरबंद
SMS के जरिये दी जाएगी जानकारी
अब बीयू के स्टूडेंट को SMS या ईमेल के थ्रू यूनिवर्सिटी की हर एक्टिविटी की जानकारी दी जाएगी ।साथ ही रिजल्ट जारी होने के बाद उनकी मार्कशीट सीधे उनके ईमेल में भेज दी जाएगी।
कोई शुल्क नहीं लगेगा
खास बात ये की डिग्री प्राप्त करने के लिए कोई आवेदन नहीं करना होगा। न ही किसी तरह का शुल्क देना होगा। ये बिलकुल फ्री होगा उनके द्वारा परीक्षा फार्म में दिए गए ई-मेल पर विवि की डिजिटल डिग्री भेज दी जाएगी।
परीक्षा फार्म में लिए गए मोबाइल नंबर पर विद्यार्थियों को एसएमएस भेजा जाएगा कि उसके ई-मेल पर डिग्री भेज दी गई है।
पेपर लेस बनाई गई प्रक्रिया
इस पहल के को पूरी तरह पेपर लेस बनाया गया है जिसका उदेश्य कागज की खपत को काम करने के लिए किया गया साथ ही इससे स्टूडेंट को भी सुविधा होगी।
भोपाल साइबर पुलिस ने नागपुर से दो आरोपियों को दबोचा, बैंक खातों की खरीद-फरोख्त का खुलासा
भोपाल साइबर पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से दो आरोपियों पर सिकंजा कसा है। जो लोगो के अकाउंट को साइबर ठगो को बेचते थे ।पहले तो ये लोगो को शेयर मार्किट का झांसा देकर अकाउंट खुलवाते थे और फिर उन खातों को ठगो को बेच देते थे।पूरी खबर पढ़ें