Gorakhpur News: दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओ और नेताओ के चेहरे पर खुशिया साफ दिख रही हैं, आज गोरखपुर बीजेपी कार्यालय पर भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा विजय उत्सव मनाया गया।
ढोल नगाड़ों की आवाज चारों तरफ गुज रही थी
गोरखपुर में भी बीजेपी कार्यालय पर ढोल नगाड़ों की आवाज चारों तरफ गुज रही थी, भाजपा कार्यकर्ता और नेता आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे जलाकर अपनी खुशियों का इजहार कर रहे हैं, विजयोत्सव के मौके पर बीजेपी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिल रहा है।
जहां एक तरफ बीजेपी ने सपा से मिल्कीपुर सीट छीनी वहीं दूसरी तरफ दिल्ली विधानसभा में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता से बेदखल कर दिया,जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा के रुझान आते गए भाजपा नेताओं के चेहरे पर खुशियां साफ़ झलकने लगी, दिल्ली की सत्ता पर 2013 से ही आम आदमी पार्टी का कब्जा था। आप पार्टी पहली बार चुनाव मैं 28 सीट जीतकर कांग्रेस के सहयोग से दिल्ली में सरकार बनाई थी।
बीजेपी महानगर ने कहीं यह बात
जीत की खुशी के मौके पर बीजेपी महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि निश्चित ही दिल्ली के ऐतिहासिक जीत हुई है, 27 सालों बाद भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में फिर सरकार बनने जा रही है दिल्ली की जनता ने नरेंद्र मोदी जी के विकास के मॉडल को स्वीकार किया है क्योंकि जिस प्रकार से दिल्ली के अंदर आज अराजकता थी गुंडागर्दी थी वहां आम आदमी पार्टी के नेताओं के गलत गलत कार्य थे कब्जा करना ऑफिस में अधिकारियों को काम ना करने देना उनका पूरा उद्देश्य था।
दिल्ली के विकास को कहीं ना कहीं रोक के रखना निश्चित ही दिल्ली की जनता को बहुत-बहुत बधाई दिल्ली की जनता ने भी तय किया है जिस प्रकार उत्तर प्रदेश सहित देश का विकास हो रहा है उसी रास्ते पर दिल्ली की जनता भी चलना चाह रही है निश्चित थी।
दिल्ली की जनता को बहुत-बहुत बधाई
इस ऐतिहासिक जीत के लिए दिल्ली की जनता को बहुत-बहुत बधाई और मिल्कीपुर विधानसभा में जिस प्रकार ऐतिहासिक जीत मिल्कीपुर विधानसभा में बीजेपी की हुई है, यह साफ संदेश है की 2027 में भी पुनः योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनने वाली है, क्योंकि अयोध्या के राजा केवल राम हो सकते है, वहां का सांसद राजा नहीं हो सकता है जैसा कि अखिलेश ने कहा था अखिलेश यादव के मुंह पर मिल्कीपुर की जनता ने तमाचा मारने का कार्य किया है, यदि अयोध्या किसी की है तो प्रभु राम की है, मिल्कीपुर की जनता ने भी यह दिखा दिया है, इसलिए मिल्कीपुर की जनता को भी बहुत-बहुत बधाई।