Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राधारमण कॉलेज में दूसरे के स्थान पर SSC जीडी की परीक्षा दे रहा एक युवक पकड़ा गया है। वह प्राइवेट कंपनी में सुरक्षा गार्ड है। परीक्षा देने के एवज में उसे 50 हजार रुपए मिले थे।
मुरैना के कैंडिडेट्स मनोज ने किया था साल्वर हायर
एसआई ओपी रघुवंशी ने बताया कि एसएसपी जीडी (SSC-GD) का एग्जाम शुक्रवार, 6 फरवरी को था। भोपाल के रातीबड़ में स्थित राधारमण कॉलेज में मुरैना के रहने वाले मनोज कुमार (21) का सेंटर आया था। मनोज ने अपने स्थान पर मंडला निवासी साल्वर सुनील ठाकुर को परीक्षा देने भेजा था, लेकिन एग्जाम हॉल में एंट्री से पहले ही एक्जामिनर ने सुनील को रोक लिया। इसके बाद दस्तावेज चेक करने पर संदेह हुआ। बारीकी से पूछताछ की गई तो उसने स्वयं को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आने की बात बताई। तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया गया।
परीक्षा में बैठने के लिए 50 हजार पहले की लिए
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सुनील ने बताया कि मनोज और उसके बीच 2018 से परिचय था। इस दौरान कॉम्पटीशन की तैयारी के दौरान संपर्क और बढ़ गया। असफल होने पर भोपाल में एक प्राइवेट कंपनी में गार्ड की नौकरी करने लगा था।
परिचय होने के कारण मनोज ने उसे कॉल कर उसके स्थान पर परीक्षा देने की बात कही। इसके एवज में 50 हजार रुपए देने की बात हुई। मुझे पैसे की जरूरत थी, लिहाजा मैं परीक्षा देने के लिए राजी हो गया। इसके एवज में मिलने वाले 50 हजार रुपए मैंने पहले ही ले लिए हैं। पकड़ ना हो सके, इसलिए आधार कार्ड में फोटो एडिटिंग करके नया कार्ड बनाया।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में कोचिंग में बदमाशों ने मचाया उत्पात: छात्र-छात्राओं को डंडो से पीटा, VIDEO सामने आने के बाद पुलिस की जागी
गिरफ्तारी की भनक लगते ही दूसरा आरोपी फरार
बताते हैं परीक्षा के लिए मनोज भी सुनील के साथ सेंटर पर पहुंचा था, लेकिन सुनील के पकड़े जाने की भनक लगते ही मनोज फरार हो गया। सुनील ने पुलिस को बताया कि मनोज परीक्षा केंद्र तक उसे साथ लेकर आया था। उसने परीक्षा के बाद कॉलेज के बाहर ही मिलने की बात कही थी।
मेरा मोबाइल फोन, पर्स बैग और अन्य सामान भी उसी के पास हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी मनोज की तलाश की जा रही है। एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए मुरैना रवाना की जा रही है।
MP News: मंडला में SDM ने कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर की मारपीट, मां को धक्का दिया, भाई की कॉलर पकड़ी…माफी मांगी
MP News: मध्यप्रदेश के मंडला में एसडीएम ने कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। यह भी बताया गया कि अधिकारी ने विधायक की मां से धक्कामुक्की की और उसके भाई की कॉलर पकड़ी। इस घटना के बाद ग्रामीण भड़क गए और अधिकारी को घेर लिया। अधिकारी ने मौके की नजाकत को देखते हुए तत्काल हाथ जोड़कर माफी भी मांग ली। यहां बता दें, एसडीएम अकिप खान अभी ट्रेनी आईएएस हैं और मंडला में पदस्थ हैं।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…