Indore news: इंदौर के परदेशीपुरा स्थित नगर निगम मार्केट में दुकानदारों द्वारा शौचालय तोड़कर बनाई गई दुकानों पर शुक्रवार को नगर निगम की रिमूवल टीम ने कार्रवाई की। टीम ने पांच अवैध दुकानों को हटा दिया, जहां गजक और जूस की दुकानें संचालित हो रही थीं। निगम अब इस स्थान पर दोबारा शौचालय बनाएगा।
ये खबर भी पढ़े..इंदौर में डीजे पर एक्शन: क्लब में तेज म्यूजिक बजा, पुलिस ने जब्त किया सिस्टम
शौचालय की जगह खोल ली थीं दुकानें
नगर निगम जोन-6 के अंतर्गत परदेशीपुरा में बनी मार्केट में जनसुविधा के लिए शौचालय बनाया गया था। हालांकि, पांच दुकानदारों ने इसे तोड़कर अपनी दुकानें खोल ली थीं। शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त लता अग्रवाल के निर्देश पर जोनल अधिकारी लोकेश शर्मा और रिमूवल टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
अतिक्रमण हटाने से पहले मिलेगी सूचना: कलेक्टर
शुक्रवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड कार्यालय में यातायात सुधार को लेकर हुई समीक्षा बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने से पहले नागरिकों और दुकानदारों को इसकी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि कई बाजारों में दुकानदारों ने सामान बाहर रखकर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यातायात सुधार के लिए संयुक्त मुहिम जारी
कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात पुलिस द्वारा शहर में यातायात सुधार के लिए संयुक्त मुहिम चलाई जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी। इस अभियान में नगर निगम, पुलिस प्रशासन और होमगार्ड के जवान भी सहयोग कर रहे हैं।
इंदौर में डीजे पर एक्शन: क्लब में तेज म्यूजिक बजा, पुलिस ने जब्त किया सिस्टम
शहर में ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात विजय नगर क्षेत्र स्थित आरके क्लब में तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई की ।पूरी खबर पढ़ें