Delhi Secretariat Stampede: दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजे सामने आ गए हैं। नतीजे आने के तुरंत बाद ही दिल्ली सचिवालय में हलचल देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता सचिवालय में नजर आ रहे हैं। इसी बीच बातें सामने आ रही हैं कि कहीं गुपचुप तरीके से किसी अहम फाइल को अंदर से गायब ना कर दिया जाए।
दिल्ली सचिवालय के जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव ब्रांच के जॉइंट सेक्रेटरी प्रदीप तायल ने कुछ आदेश जारी किए हैं। आदेशों में जॉइंट सेक्रेटरी ने यह साफ कर दिया गया है कि सचिवालय से कोई भी फाइल बिना अनुमति के बाहर नहीं जानी चाहिए।
कोई भी दस्तावेज सचिवालय से बिना अनुमति बाहर ना ले जाने का आदेश
दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आप की हार के बाद सरकारी दस्तावेजों और डेटा की सुरक्षा के लिए दिल्ली सचिवालय के अधिकारियों को लेटर लिखा है। जॉइंट सेक्रेटरी प्रदीप तायल ने अपने आदेश में कहा कि सिक्योरिटी कंसर्न और अभिलेखों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह अनुरोध किया जाता है कि जीएडी (जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव ब्रांच) की अनुमति के बिना दिल्ली सचिवालय परिसर से कोई भी फाइल या दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि बाहर न ले जाया जाए।
सचिवालय और मंत्रिपरिषद पर आदेश लागू
जॉइंट सेक्रेटरी ने इस आदेश में आगे कहा कि यह निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के अंतर्गत संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभागों/शाखाओं के अंतर्गत अभिलेखों, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं। बता दें ये आदेश सचिवालय कार्यालयों और मंत्रिपरिषद के ऑफिस पर भी लागू किया जाएगा। साथ ही दोनों ऑफिस के प्रभारियों को इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है।
प्रवेश शर्मा से हारे केजरीवाल
बता दें 8 फरवरी को दिल्ली इलेक्शन के जारी नतीजे जारी हो गए हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिर गई है। इस बार के दिल्ली इलेक्शन में बीजेपी ने जीत हासिल की है। पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को बुरी तरह से मात दी थी। अरविंद केजरीवाल खुद नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा से हार गए हैं। इसके अलावा मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भी हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें- Delhi Election Result Reaction Live Update: रुझानों में बहुमत की ओर BJP, दिल्ली अध्यक्ष बोले- हाईकमान तय करेगा CM