Mustafabad Election Results 2025 Live: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। मुस्तफाबाद सीट की बात करें तो यह उन इलाकों में से एक है, जहां साल 2020 में सांप्रदायिक दंगे हुए थे।
12:53 PM
मुस्तफाबाद में बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर AAP के अदील अहमद हैं, जो 38 हजार 900 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
11: 04 AM
इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने दंगों में आरोपी ताहिर हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से अदील अहमद खान मैदान में हैं, जबकि बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट को अपना प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस पार्टी ने 1998 से 2013 तक लगातार तीन बार दिल्ली में जीत दर्ज की थी। बीजेपी को दिल्ली में अब तक सिर्फ एक बार ही जीत मिली है। 2013 में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP ने कांग्रेस के शासन को समाप्त कर दिया था।
मुस्तफाबाद सीट पर सबसे अधिक मतदान
दिल्ली की 70 सीटों में से जिन दो सीटों पर सबसे अधिक मतदान हुआ, वहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 40% से अधिक है। मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र, जहां 41% मुस्लिम और 56% हिंदू आबादी है, वहां पूरी दिल्ली में सबसे अधिक 67% मतदान हुआ है।
मुस्तफाबाद के बाद सीलमपुर में 66.50% मतदान दर्ज किया गया, जहां हिंदू अब अल्पसंख्यक हो चुके हैं। इस सीट पर 57% मुस्लिम और 40% हिंदू आबादी है। वहीं, करोल बाग सीट पर सबसे कम मतदान हुआ है, जहां सिर्फ 47.5% मतदान दर्ज किया गया।
इस सीट पर 91% हिंदू और केवल 4.2% मुस्लिम आबादी है। इस मतदान पैटर्न से यह स्पष्ट होता है कि जहां हिंदू आबादी अधिक है, वहां मतदान कम हुआ है, जबकि जहां मुस्लिम आबादी अधिक है, वहां जोरदार मतदान देखने को मिला है।
खबर अपडेट हो रही है…