Okhla Assembly Seat Result Live: दिल्ली चुनाव के नजीते आज घोषित हो गए हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से आप की बुरी तरह हार हुई है। आम आदमी पार्टी करीब 20 सीटों के आसपास ही है। वहीं 50 विधानसभा सीटों के करीब बीजेपी ने जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी से अमानतुल्लाह खान और बीजेपी से मनीष चौधरी और एआईएमआईएम के शफा उर रहमान के बीच टक्कर रही। हालांकि शुरुआत में बीजेपी ने बढ़त हासिल की। इसके 5 राउंड के बाद आप के अमानतुल्लााहखान ने बढ़त बना ली और अब जीत हासिल की है। वे तीसरी बार यहां से विधानसभा पहुंचने वाले मुस्लिम नेता बनेंगे।
ओखला से कौन है हैट्रिक लगाने वाले अमानतुल्लाह?
ओखला विधानसभा सीट से आप ने विधायक अमानतुल्लाह खान को फिर से मौका दिया और वे यहां से तीसरी बार विधानसभा पहुंच रहे हैं। अमानतुल्लाह खान उत्तर प्रदेश मेरठ जिले के मूल निवासी है, उनका जन्म यहीं हुआ है। उनकी शादी शफिया खान से हुई और उनका एक बेटा और एक बेटी है।
2008 से शुरू हुई राजनीतिक यात्रा
अमानतुल्लाह खान ने राजनीतिक की शुरुआत 2008 में की। पहली बारउन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था। हालांकि उनको 2008 व 2013 में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2015 में वह आप के सदस्य बन गए और उनका राजनीतिक करियर की असली शुरुआत हुई।
दिल्ली में आप का बड़ा मुस्लिम चेहरा अमानतुल्लाह
साल 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने दोनों बार जीत हासिल की। ओखला सीट पर उनकी मजबूत पकड़ है और वे अब तीसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंच रहे हैं। अमानतुल्लाह खान आप पार्टी का बड़ा मुस्लिम चेहरा है। उनके राजनीतिक करियर में जेल से भी नाता रहा है। उन पर कई आरोप भी लगे हैं। इन सब के बीच उन्होंने तीसरी बार ओखला सीट से हैट्रिक लगाई है।
आप की जीत की सिर्फ ओपचारिकता बाकी
आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है। अमानतउल्लाह खान 20वें राउंड में 82 हजार 128 वोट हासिल कर 30 हजार 320 वोट से आगे हैं, वहीं दूसरे नंबर पर अब बीजेपी के मनीष चौधरी आ गए हैं। उन्हें 51 हजार 808 वोट मिले हैं। वहीं शिफा उर रहमान खान एआईएमआईएम प्रत्याशी को 39 हजार 303 वोट के साथ तीसरे नंबर पर है। इस सीट पर अब आप जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है। इस सीट पर कुल 23 राउंड होना है। इसमें से अभी 20 राउंड पूरे हुए हैं।
पांच राउंड बाद तय हो जाएगा कितने से जीते खान
आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है। अमानतउल्लाह खान 18वें राउंड में 75 हजार 199 वोट हासिल कर 36 हजार 295 वोट से आगे हैं, वहीं शिफा उर रहमान खान एआईएमआईएम प्रत्याशी 38 हजार 904 वोट के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं तीसरे नंबर पर रहे बीजेपी के मनीष चौधरी 38 हजार 477 वोट मिले हैं। इस सीट पर अब आप जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है। इस सीट पर कुल 23 राउंड होना है। इसमें से अभी 18 राउंड पूरे हुए हैं।
ओखला सीट पर आप की एकतरफा जीत तय
आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है। अमानतउल्लाह खान 15वें राउंड में 68 हजार 162 वोट हासिल कर 30 हजार 030 वोट से आगे हैं, वहीं शिफा उर रहमान खान एआईएमआईएम प्रत्याशी 38 हजार 132 वोट के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं तीसरे नंबर पर रहे बीजेपी के मनीष चौधरी 22 हजार 337 वोट मिले हैं। इस सीट पर अब आप जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है। हालांकि इस सीट पर कुल 23 राउंड होना है। इसमें से अभी 15 राउंड पूरे हुए हैं।
ओखला में बीजेपी की हार लगभग तय
आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है। अमानतउल्लाह खान 13वें राउंड में 59 हजार 385 वोट हासिल कर 25 हजार 934 वोट से आगे हैं, वहीं शिफा उर रहमान खान एआईएमआईएम प्रत्याशी 33 हजार 451 वोट के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी के मनीष चौधरी 17 हजार 137 वोट लेकर हैं। इस सीट पर अब आप जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है। हालांकि इस सीट पर कुल 23 राउंड होना है। इसमें से अभी आधे राउंड ही पूरे हुए हैं।
Delhi Election "AAP" हारते देख क्या बोले Anna Hazare? #delhi #delhielection2025 #delhielectionresult #electionresult #narendramodi #rahulgandhi #arvindkejariwal #aamaadmiparty #bjp #congress #politics #politicalnews #delhipolitics pic.twitter.com/Wmmtu7XraM
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 8, 2025
जीत की ओर बढ़ रहे आप प्रत्याशी अमानतउल्लाह खान
ओखला सीट पर आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है। अमानतउल्लाह खान 11वें राउंड में 50 हजार 931 वोट हासिल कर 22 हजार 031 वोट से आगे हैं, वहीं शिफा उर रहमान खान एआईएमआईएम प्रत्याशी दूसरे नंबर पर है। वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी के मनीष चौधरी हैं। इस सीट पर अब आप जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है। हालांकि इस सीट पर कुल 23 राउंड होना है। इसमें से अभी आधे राउंड ही पूरे हुए हैं।
9वें राउंड में आप 17 हजार वोट से आगे, तीसरे पर बीजेपी
ओखला सीट पर आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है। अमानतउल्लाह खान 42 हजार 068 वोट हासिल कर 17 हजार 584 वोट से आगे हैं, वहीं शिफा उर रहमान खान एआईएमआईएम प्रत्याशी दूसरे नंबर पर 24 हजार 484 वोट के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी के मनीष चौधरी 9 हजार 979 वोट हासिल किए हैं।
आप 13 हजार वोट से आगे, तीसरे पर बीजेपी
ओखला सीट पर आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है। अमानतउल्लाह खान 31 हजार 711 वोट हासिल कर 13 हजार 530 वोट से आगे हैं, वहीं शिफा उर रहमान खान एआईएमआईएम प्रत्याशी दूसरे नंबर पर 18 हजार 181 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी के मनीष चौधरी 9 हजार 843 वोट हासिल किए हैं।
6वें राउंड में 10 हजार वोट से आगे आप, बीजेपी तीसरे स्थान पर
ओखला सीट पर आम आदमी पार्टी ने बड़ी बढ़त हासिल की है। जहां अब तक छह राउंड पूरे हो गए हैं। आप को 26 हजार 693 वोट मिले हैं और 10 हजार 715 वोट के साथ लीड भी है। वहीं एआईएमआईएम दूसरे स्थान पर 15 हजार 978 वोट के साथ हैं। जबकि तीसरे स्थान पर बीजेपी पहुंच गई है। शुरुआती दौर में जरूर बीजेपी ने यहां लीड हासिल की थी।
दूसरे नंबर पर आई एआईएमईआईएम
ओखला सीट पर आप ने बड़ी लीड हासिल कर ली है। वहीं बीजेपी कैंडिडेट मनीष चौधरी अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि दूसरे स्थान पर एआईएमईआईएम के शिफा-उर-रहमान खान ने लीड हासिल की है। हालांकि दूसरे स्थान पर हैं। शुरुआती दौर में जरूर बीजेपी ने लीड हासिल की थी। हालांकि अब बीजेपी पिछड़ गई है।
आप ने ओखला में बनाई बढ़त
आम आदमी पार्टी ने ओखला सीट पर बढ़त बना ली है। जहां आप के अमानतउल्लाह खान 4 हजार 475 वोट से आगे हैं। वहीं बीजेपी पीछे चल रही है। आप को 12 हजार 689 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी को 8 हजार 214 वोट मिले हैं।
बीजेपी को मिले 8 हजार 111 वोट, 1734 से आगे
बीजेपी की शुरुआत लीड के साथ हुई है। जहां बीजेपी (Okhla Assembly Seat Result Live) और आप के बीच मुकाबला चल रहा है। दो राउंड में बीजेपी 8 हजार 111 वोट मिले हैं और 1734 वोट से लीड लेकर चल रही है। वहीं आप को ओखला में 6 हजार 377 वोट मिले हैं और 1734 वोट से पीछे चल रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Delhi Kalkaji Election Result 2025 Live: आतिशी कालकाजी सीट से पीछे, पहले राउंड में रमेश 673 वोटों से आगे
ओखला सीट पर बीजेपी को बढ़त
ओखला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी-बीजेपी (Okhla Assembly Seat Result Live) और कांग्रेस के अलावा एआईएमआईएम प्रत्याशी भी जोर आजमाइश करते नतीजों में दिख रहे हैं। अब तक के परिणाम में बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी 2200 वोट से आगे चल रहे हैं।
बीजेपी के मनीष चौधरी को 4955 वोट मिले हैं। आम आदमी पार्टी के अमानतउल्लाह खान को 2695 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अरीबा खान को मात्र 475 वोट ही मिले हैं। वहीं एआईएमईआईएम के प्रत्याशी को 359 वोट मिले हैं।
ये खबर भी पढ़ें: New Delhi Election Results 2025 Live: अरविंद केजरीवाल पहली बार निकले आगे, BJP से मिल रही कड़ी टक्कर