Delhi Election Result Reaction Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। आज (8 फरवरी) चुनाव परिणाम की घोषणा से यह तय हो जाएगा कि आम आदमी पार्टी (AAP) चौथी बार सत्ता में आएगी या फिर 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की जीत होगी। नई दिल्ली से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल हार गए हैं।
02:27 PM
विकास की जीत, सुशासन की जीत: PM Modi
दिल्ली में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- ‘जनशक्ति सर्वोपरि है! विकास की जीत, सुशासन की जीत। मैं इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए दिल्ली की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों को नमन करता हूं. हम इन आशीर्वादों को पाकर विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली को विकसित करने, लोगों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की प्रमुख भूमिका हो।’
Jana Shakti is paramount!
Development wins, good governance triumphs.
I bow to my dear sisters and brothers of Delhi for this resounding and historic mandate to @BJP4India. We are humbled and honoured to receive these blessings.
It is our guarantee that we will leave no…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
02:26 PM
हार पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल ?
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हार के बाद बीजेपी को जीत के बधाई दी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2025
01:55 PM
जय श्री राम 🙏
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 8, 2025
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दे दी है। वर्मा ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की जनता को दिया। हालांकि, जीत के बाद अपने पहले सोशल मीडिया पोस्ट में वर्मा ने न तो केजरीवाल का नाम लिया, न ही अपनी चुनावी जीत का जिक्र किया। उन्होंने X पर सिर्फ तीन शब्द लिखे- ‘जय श्री राम’।
#WATCH | BJP candidate from New Delhi assembly constituency Parvesh Verma says, "This govt which is going to be formed in Delhi will bring PM Modi's vision to Delhi. I give credit for this victory to PM Modi. I thank the people of Delhi. This is the victory of PM Modi and the… pic.twitter.com/JvbmBX5oj9
— ANI (@ANI) February 8, 2025
हालांकि, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया। उन्होंने कहा- “दिल्ली में बनने जा रही यह सरकार पीएम मोदी के विजन को दिल्ली में लाएगी। मैं इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को देता हूं। मैं दिल्ली की जनता को धन्यवाद देता हूं। यह पीएम मोदी और दिल्ली की जनता की जीत है।”
01:13 PM
आप की हार पर क्या बोले कुमार विश्वास ?
#WATCH | On #DelhiElectionResults, former AAP leader & poet Kumar Vishwas says, "I congratulate the BJP for the victory and I hope that they'll work for the people of Delhi… I have no sympathy for a man who crushed the dreams of AAP party workers. Delhi is now free from him…… pic.twitter.com/RffWg98Sg3
— ANI (@ANI) February 8, 2025
पूर्व आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने बीजेपी को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा- मैं जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे। मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है, जिसने आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो गई है। उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज, न्याय मिल गया है। जब हमें मनीष सिसौदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली – तो मेरी गैर- राजनीतिक पत्नी रो पड़ीं।
01:00 PM
लोग बदलाव चाहते थे: प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पार्टी की हार पर कहा कि- ‘सभी बैठकों से यह स्पष्ट था कि लोग बदलाव चाहते थे। उन्होंने बदलाव के लिए मतदान किया। जो जीते उन्हें मेरी बधाई। हममें से बाकी लोगों के लिए इसका मतलब सिर्फ इतना है कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, जमीन पर रहना होगा और लोगों के मुद्दों के प्रति उत्तरदायी होना होगा।’
#WATCH | Wayanad, Kerala: Congress MP Priyanka Gandhi says, "… It was very obvious from all the meetings that people wanted change. They voted for change. My congratulations to those who won. For the rest of us it just means that we have to work harder, stay on the ground and… pic.twitter.com/c1j6GprqqO
— ANI (@ANI) February 8, 2025
12: 35 PM
BJP भारी बहुमत से जीत रही है: CM Mohan Yadav
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा- ‘सत्य कभी पराजित नहीं होता है। जिस तरह से प्रधानमंत्री जन कल्याण की भावना के साथ शासन कर रहे हैं, दिल्ली की जनता ने भी उन पर भरोसा जताया है। पहले हरियाणा, फिर महाराष्ट्र और अब दिल्ली, यह सिलसिला जारी रहेगा। मेरी तरफ से बधाई। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की, बीजेपी भारी बहुमत से जीत रही है।
#WATCH | Prayagraj, UP: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "Truth is never defeated. The way the Prime Minister is ruling with the spirit of public welfare, the people of Delhi have also expressed faith in him. First Haryana, then Maharashtra and now Delhi, this series will… pic.twitter.com/ZUR8eCN9gM
— ANI (@ANI) February 8, 2025
12:21 PM
अगला विधानसभा चुनाव फिर पटपड़गंज से लडूंगा: ओझा
पटपड़गंज सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, “यह मेरी व्यक्तिगत हार है। मैं लोगों से नहीं जुड़ सका। मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा।”
#WATCH | AAP candidate from Patparganj seat Avadh Ojha concedes his defeat, says, "It's my personal defeat. I couldn't connect to people… I'll meet the people and will contest the next election from here." pic.twitter.com/6UbhMljzPS
— ANI (@ANI) February 8, 2025
11:29 AM
‘दिल्ली ने नुकसान पहुंचाने वालों का नुकसान किया’
#WATCH | On #DelhiElectionResults trends, Congress candidate from Kalkaji seat, Alka Lamba says, "Delhi will not forgive the culprits of Delhi… I don't who is at advantageous position and who is facing the loss; those who damaged Delhi – it's their loss…" pic.twitter.com/9hesllRFaw
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। अलका लांबा ने कहा कि- दिल्ली ने नुकसान पहुंचाने वालों का नुकसान किया है। दिल्ली के जो गुनहगार हैं, उन्हें दिल्ली मांफ नहीं करेगी।
11:19 AM
‘केजरीवाल वापस तिहाड़ जेल जाएंगे’
दिल्ली चुनाव के नतीजे पर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल वापस तिहाड़ जेल जाएंगे।
10: 22 AM
वनवास खत्म, जश्न शुरू..!
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर जीत का जश्न शुरू
#DelhiElectionResults | BJP supporters celebrate as the party surges ahead of AAP with lead in 42/70 assembly constituencies pic.twitter.com/1AIEJf5yXZ
— ANI (@ANI) February 8, 2025
10:18 AM
मैंने तो पहले ही कहा था- सिंधिया
दिल्ली चुनाव के शुरूआती रूझानों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि- मैंने कल रात में दिल्ली में कहा था कि, 12 घंटे का इंतजार है। स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
#WATCH | Gwalior, Madhya Pradesh | On #DelhiElections2025 results, Union Minister Jyotiraditya M Scindia says, "… Under the leadership of PM Narendra Modi, BJP will form a government in Delhi…" pic.twitter.com/2PoHrMXrnT
— ANI (@ANI) February 8, 2025
09: 50 AM
और लड़ो आपस में: उमर अब्दुल्ला
चुनावी रुझानों पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और आप पर तंज करते हुए सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर किया है। जिसमें एक साधु कहते हैं- खूब लड़ो आपस में, समाप्त कर दो एक-दूसरे को। इसके कैप्शन में लिखा- ‘और लड़ो आपस में’।
Aur lado aapas mein!!! https://t.co/f3wbM1DYxk pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 8, 2025
शुरुआती रुझान हमारी उम्मीद के मुताबिक हैं: वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘शुरुआती रुझान हमारी उम्मीद के मुताबिक हैं, लेकिन हम नतीजों का इंतजार करेंगे। केंद्रीय नेतृत्व सीएम चेहरे का फैसला करेगा। हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है।
#WATCH | Delhi BJP president Virendraa Sachdeva says, "Early trends are as per our expectation but we will wait for the results. Our party workers have worked hard. This victory will be the victory of our top leadership. We have contested the election based on the issues of Delhi… https://t.co/IBA1MgwHtJ pic.twitter.com/LjsT9t7s5u
— ANI (@ANI) February 8, 2025
‘केजरीवाल के वादे झूठे हैं’
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में बढ़त हासिल करने पर बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा- ‘आज आप के पिछड़ने का कारण केजरीवाल के झूठे वादे हैं। उन्होंने कुछ नहीं किया। वह अब दिल्ली में भी बेनकाब हो गए हैं। हमेशा से ही केजरीवाल ने झूठ बोला है।
#WATCH | On gaining a lead in Kalkaji assembly constituency, BJP candidate Ramesh Bidhuri says, "The reason why AAP is trailing today is Kejriwal's false promises…He didn't do anything. He has been exposed in Delhi also now." pic.twitter.com/hpVZQxzJIA
— ANI (@ANI) February 8, 2025
खबर अपडेट हो रही है…