जब समधी जी ने शिवराज को दिया बारात लाने का निमंत्रण!

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है।

उनके छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी 14 फरवरी यानी वेलेन्टाइन डे के मौके पर भोपाल में होगी।

कृषि मंत्री के घर शादी की तैयारियां भी जोरशोर से चल रही है। शादी समारोह से पहले हुई रस्मों की कुछ तस्वीरें सामने आई है।

इसमें शिवराज के घर सत्यनारायण की कथा होते खनमट्टी लेने जाते की फोटोज वायरल हो रही है।

शादी से पहले शिवराज के समधी ने उन्हें बारात लाने का निमंत्रण दिया और उनके घर शगुन लेकर भी आए।

दिलचस्प है, पूर्व सीएम के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी बड़े बेटे से पहले होने जा रही है।

कृषि मंत्री के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी 5-6 मार्च को उदयपुर में होगी।

कुणाल की शादी उनके बचपन की दोस्त रिद्धि जैन के साथ होगी। कुणाल और रिद्धि एक साथ पढ़े हैं, ऐसे में कहा जा रहा है कि यह दोनों की लव मैरिज है।

आपको बता दें, करीब आठ महीने पहले कुणाल की जाने माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से सगाई हुई थी।