हालही में हुई जोमैटो की बोर्ड मीटिंग में इस बात पर मोहर लगाई गई है कि अब जोमैटो का नाम बदलकर ‘इटरनल’ होगा… कंपनी ने ऑफिशियली BSE को एक रेगुलेट्री के जरिए इसकी जानकारी दी…कंपनी के CEO Deepinder Goyal ने कहा कि वे लोग कंपनी के लिए इटरनल शब्द का इस्तेमाल काफी पहले से कर रहे थे, जब 2022 में उन्होंने ब्लिंकिट को खरीदा था, तभी पैरेंट कंपनी को जोमैटो की जगह इटरनल कहने लगे… इसका मकसद कंपनी और ऐप के बीच अंतर करना है…’
दरअसल यह कदम कंपनी के लिए बदलाव का प्रतीक है, इटरनल में इसके चार प्रमुख व्यवसाय शामिल होंगे – फूड डिलीवरी वर्टिकल ज़ोमैटो, क्विक-कॉमर्स यूनिट ब्लिंकिट, लाइव इवेंट बिजनेस डिस्ट्रिक्ट और किचन सप्लाई यूनिट हाइपरप्योर…
इसका मतलब साफ है कि परैंट कम्पनी का नाम बदलकर इटरनल किया गया है, उनकी फूड डिलिवरी ऐप का नाम अब भी zomato ही है…